Breaking News
हार्ट अटैक अब ख़ास नहीं रहकर आम हो चूका है | जैसे -सर्दी खांसी या साधारण बुखार का आना आम है , उसी तरह अब कहीं भी किसी भी तरह लोगो को हार्ट अटैक से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | पिछले दो दसक में यह रोग सर चढ़कर बोलता दिखाई पड़ रहा है | पहले यह एक बहुत बड़ी बीमारी माना जाता था और लोग बोलते थे - उसे हार्ट अटैक आया है | मगर अब यह शब्द बहुत साधारण सा लगने लगा है |
हार्ट अटैक में मृत्यु वक्त नहीं देता और जिंदगी हार मान लेती है |
अलवर के टपूगरा के पास उप स्वास्थ्य केंद्र पर संगीता शर्मा जो वहां की ANM के पद पर थी ,कुर्सी पर बैठे बैठे हीं दम तोड़ दिया |
जानकारी के आधार पर - काम कर रही ANM उस स्थान पर अकेली थी जहाँ उन्हें हार्ट अटैक आया , वो वहीं छटपटाने लगी | इस स्वास्थ्य केंद्र की वह अकेली कर्मचारी थी | कुछ देर बाद उनकी बहु जब दोपहर का टिफिन लेकर पहुंची तो अपनी सास को इस कदर छटपटाती देख अपने पति को फोन कर दिया | संगीता शर्मा का लड़का खबर सुनते हीं केंद्र पर पहुंचे और अपनी माँ को डॉक्टर से दिखाने की कोशिश की थी , परन्तु संगीता शर्मा ने अपने बेटे के गोद में हीं छटपटाते हुए अंतिम साँस लेकर इस दुनियां को अलविदा कहा |
अपनी माँ को अपने गोद में मरता देख एक बेटा का बुरा हाल हुआ | घर के लोगो का पाँव जमी से फिसल गया | संगीता शर्मा की उम्र ज्यादा नहीं थी | अकाल मृत्यु की गोद में समाती हुई देख एक बेटे ने अपनी माँ को जिंदगी और मृत्यु के बीच जूझते देखा | वक्त ने इनका साथ नहीं दिया जिससे चिकित्सालय में डॉक्टर का सहयोग मिल पाता और संगीता शर्मा एक नई जिंदगी पा लेती |
आसपास वाले भी संगीता शर्मा की हार्ट अटैक की घटना सुन हैरान हुए | ग्रामीणों का कहना है कि - ANM का व्यवहार सभी के प्रति बहुत अच्छा था , वह समय से अपने ड्यूटी पर पहुँचती थी |
हार्ट अटैक की घटनाएं आम होती जा रही है , क्यूंकि खानपान में बदलाव का आना और शरीर का उचित दिनचर्या नहीं होने के कारण वहीं कुछ लोगो में अपने सपनों को मंजिल तक पहुंचाने में अक्षम लोगो के साथ ऐसा ज्यादा देखा जाता है | भागदौड़ की जिंदगी में लोगो के पास स्वयं के लिए हीं समय कम पड़ता जा रहा है | ज्यादा ख़ुशी और ज्यादा गम ऐसे लोग बर्दाश्त नहीं कर पाते |
बीते 3 फ़रवरी को भी कुछ ऐसा हीं हुआ | एक माँ अपने बेटे की शादी के मौके पर DJ पर डांस कर रही थी , डांस करते हुए वह लड़खड़ा गई | बेटे ने उन्हें तुरंत हीं संभाला परन्तु कुछ हीं सकेंड में उन्होंने दम तोड़ दिया | इनकी उम्र 55 साल थी , इनका नाम नीलम देवी बताया जा रहा है |
बारात से पहले हीं एक बेटे को शादी के जोड़े में अपनी माँ को अग्नि को समर्पित करना पड़ा , इसे एक दुर्भाग्य कहा जा सकता है |
इंसानी जीवन में आये दिन हार्ट अटैक जैसी घटना घटती रहती है , समय रहते अगर चेता जाए तो इस अटैक से छुटकारा पाया जा सकता है | अन्यथा आम होते इस अटैक की कोई दवा नहीं | ......... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर