Breaking News
सियारा लियोन में फ्यूल टैंकर के ब्लास्ट हो जाने से 92 लोगों की मौत हो गई और वहीं कई लोग घायल है | ट्रक में तेल से भरी टैंकर के बीच भारी टक्कर हुई , जिससे की यह ब्लास्ट हुआ और देखते - देखते आग ने भयानक रूप ले लिया , जिसपर काबू पाना मुश्किल हुआ |
यह ब्लास्ट लियोन की राजधानी फ्रीटाउन में हुई | यह घटना शहर के वेलिंगटन इलाके के सुपर मार्केट के पास स्थित है | सूचना के आधार पर - घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है , जहाँ जिंदगी और मृत्यु के बीच जूझ रहे लोग अकाल हादसा के शिकार हो गए | आग से झुलसे हुए लोगों को पहचानना भी मुश्किल हुआ |
तेल से लदा टैंकर की लम्बाई 40 फीट थी | ट्रक से टकरा जाने से यह आग लगी , जिसपर काबू नहीं पाया गया |
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फ्यूल टैंकर की धमाके से जुड़े विडियो , जो दिल दहला देने वाला हादसे के दृश्य को दर्शा रहा है | यह दृश्य देखकर किसी का भी रूह काँप जाए |
फ्रीटाउन की मेयर यवोन अकी सैयर ने हादसे को लेकर फेसबुक पर बचाव जारी कर दुःख प्रगट किया है | उन्होंने कहा है कि - यह बहुत हीं परेशान करने वाली घटना है | मेरी संवेदनाएं विस्फोट में पीड़ित के परिवार और परिजनों के साथ है | मरने वाले को आत्मा की शांति मिले |
सियरा लियोन के राष्ट्रपति जुलियस माडा बायो , धमाके और मृतकों की खबर सुनकर बहुत परेशान हुए हैं | उन्होंने दुःख जताते हुए कहा है कि - सरकार पीड़ित के परिवारों के साथ खड़ी है , पीड़ित परिवार की मदद की जिम्मेदारी ली जायेगी |
हादसे का विडियो देखकर महसूस किया जा सकता है कि - यह आग कितना भीषण होगा | रेस्क्यू के दौरान बचावकर्मियों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा |
कहा गया है - सावधानी हटी दुर्घटना घटी | कहने के तो यह बहुत हीं छोटे शब्द है , मगर जीवन की गति के लिए यह बहुत हीं महत्वपूर्ण शब्द कहा जा सकता है | जल्दीबाजी में किया गया हर काम एक लापरवाही का रूप है , जो आज के दृश्य को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है | गाड़ी की गति अगर धीमी होती , तो यह हादसा कभी नहीं होता |
वाहन चालक के अनुभव पर यह निर्धारित होता है कि वह अपने वाहन को किस तरह बचाकर आगे बढ़ा पाते है , जिससे की खुद का भी बचाव हो और सामने वाले का भी | मगर कभी - कभी चालक अपने ध्यान को केन्द्रित नहीं कर पाते या फिर जल्दीबाजी में या जिद्द में आगे बढ़ने की होड़ में यह हादसा को अंजाम देने में पीछे नहीं हटते |
देर पहुँचिये मगर दुरुस्त | ऐसी मंशा हीं जीवन की डोर को सुरक्षित मंजिल तक पहुंचाती है | आगे बढ़िये और बढ़ाइए अपने जीवन के लक्ष्य को , साथ हीं यह भी ध्यान रहे की स्वयं से किसी दूसरे को तो क्षति नहीं पहुँच रही है | यकीन मानिए जिस इंसान से यह दुर्घटना घटती है , वह जिंदगी के तमाम उम्र ढंग से सो नहीं पाते | यह हादसा इनके जीवन में तबाही मचाती इनकी सोंच को भंग करती है | फिर पश्चाताने से कुछ नहीं होता , इसलिए सड़कों पर चलते हुए , गाड़ी चलाते हुए स्वयं को संभालिये |
जिंदगी नहीं मिलती दूबारा | अकाल मृत्यु की गोद में समाये 92व् लोगों का क्या कसूर ? और उनके परिवार की आँखें इंतज़ार में बाट जोहते रहे | यह मर्म भुलाए नहीं भुलाया जाएगा | बहुत हीं दुखदाई और मर्म पहुँचाने वाली घटना घटी है | ..... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर