Breaking News
उत्तरप्रदेश के मथुरा में कोरोना वायरस का बढ़ता तांडव देखकर जिला प्रशासन ने रविवार से रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है | मंदिर के दर्शन में भी नए नियम के तहत बदलाव किये गये हैं |
वृन्दावन श्री कृष्णा , बांके बिहारी के दर्शन के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा तभी आपको दर्शन की अनुमति मिलेगी | साथ हीं भारी भीड़ के साथ कदम नहीं बढ़ाना होगा बल्कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सरकार द्वारा बनाये गए नए गाइड लाइन का पालन कर , 5 श्रद्धालु को हीं एक साथ दर्शन के लिए भेजा जा सकेगा |
यह व्यवस्था सोमवार से लागु कर दिया गया है | श्री कृष्णा जन्मस्थान परिसर के सभी मंदिर , रात में 8 बजे के बाद बंद कर दिए जायेंगे | राज्य के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने प्रदेश के सभी मंडल आयुक्तों , जिलाधिकारी , क्षेत्रीय / परिक्षेत्रीय एवं जिला पुलिस प्रमुख को लिखित निर्देश में कहा कि :- राज्य में अब निषेध क्षेत्रों को छोड़कर बाकी सभी स्थानों एवं धर्म स्थलों के अन्दर एक बार में सिर्फ 5 लोग हीं इकठ्ठा होंगे , सोशल डिस्टेंस का पालन निहायत जरुरी है तभी हम कोरोना से अपने राज्य व देश को बचा सकते है | ...... ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर