Breaking News
हैदराबाद के भोईगुड़ा के कबाड़ के दुकान में आग लगने से 11 मजदूरों की जलकर मौत हो गई , मरने वाले सभी मजदूर बिहार के थे | हादसे के वक्त 12 लोग वहां मौजूद थे जिसमे 11 लोग इस हादसे का शिकार हुए | ऐसा बताया जा रहा है कि - यह आग शोर्ट सर्किट से लगा |
यह घटना सुबह 4 बेज की है , जहाँ सभी मजदूर गहरी नींद में सो रहे थे | आग कबाड़ की दूकान में लगी फिर धीरे धीरे ऊपर के कमरे में भी फ़ैल गया | मजदूर भागने की कोशिश कर रहे थे , परन्तु भागना नामुमकिन हुआ | इसलिए कि घुमावदार सीढ़ी से सभी को उतरने के क्रम में हीं उनकी सांसो में धुंआ समाने लगा जिससे वे बेहोश हो गए | एक मजदूर सीढ़ी फांदकर भाग निकले जिससे उनकी जान बच गई |
अभी लाश की पहचान नहीं हुई है , लाशो की हालत को देखकर ऐसा लग रहा है कि - मजदूर भागने की पूरी कोशिश में थे , परन्तु धुंआ के कारण बेहोश हो गए | यह दृश्य दिल दहला देने वाला है - जहाँ एक के ऊपर एक लाश की ढेर गहरी नींद में सो गया |
फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियाँ मौके पर पहुंची | इस भयानक आग पर काबू पाने में 3 घंटे लग गए |
जिला कलेक्टर एल शरमन के अनुसार - मरने वाले सभी मजदूर बिहार राज्य के थे |
अभी लाश की पहचान नहीं हो पा रही है | इसलिए पुलिस अधिकारी ने कहा है कि - मरने वालो की पहचान के लिए DNA टेस्ट करवाया जाएगा |
तलांगना के मुख्यमंत्री केसी राव ने बिहार के श्रमिको की मौत पर गहरा दुःख जताया है | मुआवजा के तौर पर उनके परिजनों को 5 - 5 लाख रुपया देने की घोषणा भी की है | साथ हीं उन श्रमिको के शव को उनके घर भेजने की व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया है |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इन श्रमिको की मौत पर गहरा दुःख जताया है | उन्होंने कहा है - इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदना मरने वाले मजदूरों के परिवार के साथ है | मजदूरों के परिजन को PMNRF को ओर से 2-2 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है |
गांधी नगर SHO मोहनराव ने बताया है कि - हम मामले की जांच कर रहे है | बहुत जल्द आग लगने का पता लगाया जा सकेगा |
फिलहाल यह दृश्य बड़ा हीं दुखदाई लगा जहाँ घुमावदार सीढ़ी के कारण ये मजदूर उतरकर अपनी जान बचा न सके | देश में ऐसी सीढ़ी पर सख्त रोक लगाईं जानी चाहिए जहाँ अचानक लोगो को किसी घटना के दौरान भागना पड़े तो लोग उसमे उलझकर अपनी जिंदगी न गवा दे | यह पहली घटना नहीं जहाँ सीढ़ी के कारण लोगो को दिक्कत का सामना करना पड़ा | ........ ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर