Breaking News
मुंबई महानगर की अँधेरी में महाकाली सोसाइटी की दसवीं मंजिल से एक लिफ्ट अनबैलेंस होकर नीचे गिर पड़ा | यह दुर्घटना केबल टूटने के कारण घटी | जिस समय यह घटना घटी , इस लिफ्ट में चार लोग मौजूद थे , जिसमे तीन बच्चे थे | लिफ्ट दसवीं मंजिल से सीधा नीचे गिरा , जिसके कारण सभी की स्थिति गंभीर और चिंताजनक बताई जा रही है |
जानकारी मिलते हीं मौके पर दमकल विभाग के टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी और सभी को पास के अस्पताल में भर्ती कराया | डॉक्टर रोहिरा की देखरेख में आदित्य नर्सिंग होम में इनका उपचार चल रहा है और ये सभी जिंदगी से लड़ रहे है |
हम विस्तार से बता दे कि - यह घटना अँधेरी ईस्ट के गोंड्वाली गाँव में घटी | सूचना के आधार पर यह बाते उभरकर आई है कि - जिस ईमारत में यह घटना घटी , वह ईमारत जर्जर अवस्था में है |
करीब 2 बजे 3 बच्चे और 1 बड़े को लेकर यह लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर आने को थी , तभी लिफ्ट का तार टूटने के कारण यह नीचे गिर पड़ा |
फिलहाल BMC के कर्मचारी भी घटना स्थल पर पहुंचे और निरिक्षण किया है | यह ईमारत पंद्रह मंजिल का है |
फिलहाल इस घटना की सूचना पाकर सभी लोग घायल के लिए ऊपर वाले से विनती कर रहे है | बेकसूर जिंदगी आज बेवजह दुर्घटना की शिकार बन गई , जो काफी दुखदायक है | ..... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर