Breaking News
आंध्रप्रदेश से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है , जहाँ मंदिर में बलि के दौरान पकड़ने वाले की हीं गर्दन काट दी |
सूचना के आधार पर - यह घटना चित्तूर के वलसापल्ले की है , जहाँ मक्रसक्रांति के मौके पर यल्लमा मंदिर में बलि का आयोजन रखा गया था | मंदिर में चलापथी नाम का युवक बकरे का बलि दे रहा था और 35 वर्षीय सुरेश बलि के दौरान बकरे को पकड़े हुए था |
दरअसल चलापथी नशे में था और इसी दौरान उसने बकरे की जगह सुरेश की गर्दन काट दी | अस्पताल में इलाज के दौरान सुरेश की मौत हो गई |
पुलिस ने हत्या के आरोप में चलापथी को गिरफ्तार कर लिया है |
पुलिस ने बताया कि - बलि के दौरान चलापथी नशे की हालत में था और बलि के दौरान उसने बकरे की जगह सुरेश की गर्दन पर फरँसे से वार कर दिया | घायल अवस्था में सुरेश को नजदीकी मदनपल्ले के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया ,जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया |
इस हादसे में मृत सुरेश शादीशुदा था और उसके दो बच्चे है |
पुलिस इस हादसे को बदले की भावना के एंगल से भी जाँच कर रही है - कहीं ऐसा तो नहीं चलापथी का सुरेश से कोई पुराना दुश्मनी था |
ग्रामीणों ने बताया कि - यलम्मा देवी के इस
प्राचीन मंदिर में हर साल मक्रसक्रांति के अवसर पर बलि का आयोजन किया जाता
है | इस दिन इलाके के लोग अपने जानवरों को लेकर मंदिर परिसर में आते है और
बारी - बारी से सभी जानवरों की बलि दी जाती है | मृतक सुरेश भी ठीक उसी
तरह मंदिर में अपने बकरे को लेकर बलि के लिए पहुंचा था | ........ ( न्यूज़
:- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर