Breaking News
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन के हाथ से फिसल गया फिल्म दोस्ताना - 2 | दोस्ताना 2 धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही एक ऐसी फिल्म थी , जिसका एक पार्ट पूर्व में काफी धूम मचा चूका है | इसी ख्यालात से दोस्ताना - 2 बनाने का निर्णय लेते हुए इस फिल्म की शूटिंग भी 20 दिनों तक कर ली गई थी |
2019 में इस फिल्म की शूटिंग आरंभ हुई | फिर 2020 में कोरोना महामारी के कारण सभी कुछ बंद रहा और समय यू हीं फिसल गया | यह फिल्म कार्तिक आर्यन , जान्हवी कपूर डेव्युटंट लक्ष्य लालवानी स्टारर थी | अब बहुत जल्द इस फिल्म को पुरा किया जाना था , दूसरे शेड्यूल की शूटिंग आरंभ होने ही जा रही थी मगर इक्तफाक कि सूचना है कि , धर्मा प्रोडक्शन से कार्तिक आर्यन हटा दिए गए हैं |
धर्मा प्रोडक्शन ने अभी इस बात का ऑफिसियली एलान नहीं किया है | आखिरकार अब इस फिल्म का लीड रोल कौन करेगा ?
फिल्म "प्यार का पंचनाम" से उभरकर मशहूर हुए कार्तिक ने बहुत ज्यादा संघर्ष किया है और अपनी एक दिलकश पहचान इंडस्ट्री में बना लिया | इस बीच उन्होंने बड़े - बड़े निर्माता और निर्देशकों के साथ काम किया |
वैसे सूचना के आधार पर कार्तिक का भी सपना था की वे करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन में काम करे और उनके सपनों को पंख लग गया | उन्हें धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म दोस्ताना - 2 के लिए साइन कर लिया गया और शूटिंग भी 20 दिन हुई मगर ! ऐसे क्या हुआ की अब कार्तिक का वह सपना टूटता नजर आ रहा है | ये फिल्म से कार्तिक वंचित रह गए तो इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता , कार्तिक का करण जोहर के साथ रिश्ते में दरार पड़ना धर्मा प्रोडक्शन से कोसों दूर ले जाएगा |
यह जानकारी धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े एक बेहद करीबी सदस्य ने मीडिया को बताया की करण जोहर ने कार्तिक आर्यन को फिल्म दोस्ताना - 2 से निकाल बाहर किया है और भविष्य में भी इनके साथ कभी भी काम नहीं करने का फैसला कर लिया | अपने रास्ते तय कर रही प्रोडक्शन मंजिल पर पहुँचने से पहले ऐसा निर्णय क्यूँ लिया ? यह एक चिन्तन का विषय है !
मीडिया ने जब सूत्र से पूछा की आखिर वो कौन सा कारण है तो उन्होंने बताया कि :- कार्तिक आर्यन का अनप्रोफेशनल बर्ताव और फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर उनके क्रिएटिविटी का होना हीं प्रमुख कारण है | कार्तिक को डेढ़ साल बाद यह समझ आई कि इस फिल्म के स्क्रिप्ट में खामी है और अब जाकर वे इस फिल्म के स्क्रिप्ट में बदलाव चाहते है तो फिर 20 दिनों तक इस फिल्म की शूटिंग क्यों किया ? पहले सभी कुछ जान समझ लेते , खैर ... कार्तिक आर्यन का यह अंदाज उन्हें बहुत भारी पड़ गया और वे अब सोंच रहे होंगे , ये क्या हो गया |
फिलहाल इस मुद्दे पर कार्तिक आर्यन का कोई जवाब सामने नहीं है , इसलिए कार्तिक के पक्ष की बातें सामने नहीं आ पा रही है | अब कार्तिक इस फैसले पर क्या जवाब देंगे यह तो आने वाला कल हीं बताएगा | फिलहाल धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिसियली पेज पर दोस्ताना -2 का लीड रोल कौन करेगा , कार्तिक का जगह कौन लेगा ! उपलब्ध होने पर हीं सब साफ़ नजर आएगा | .... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर