Breaking News
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 में मंच पर एक करोड़ रुपये जीतने वाली पहली प्रतिभागी बनी कविता चावला | ये कोल्हापुर महाराष्ट्र की रहने वाली एक गृहणी है | अब इन्हें 7.5 करोड़ रुपये पाने के लिए 17 वां प्रश्न का सामना करना है | हालाकि उन्होंने 7.5 करोड़ रुपये जीते है या नहीं जीते है ये तो कविता चावला और KBC टीम हीं जानती है , परन्तु देश के सामने इसी सप्ताह में किसी दिन रात्री 9 बजे KBC मंच पर 17 वां प्रश्न और कविता चावला आमने सामने होंगे |
KBC प्रांगन ऑडियंस के साथ हीं देश की नज़रे भी इस प्रश्न पर अपनी दृष्टि गड़ाये रखेंगे | इसका प्रोमो सोनी टीवी और Sony के सोशल मीडिया अकाउंट से जारी किया गया जिसमे कविता चावला की ख़ुशी देश में धूम मचा रही है | बहुत इंतज़ार के बाद मंच पर खुशियों से भरा आलम होगा | यहीं तो इंसानियत की खूबी को गौरवान्वित करता है कि हम एक दूसरे की ख़ुशी में शामिल होकर सिर्फ चार चाँद नहीं भोर के हजारो सितारे भी जड़ते है |
चौदहवें सीजन की पहली करोड़पति बनी कविता चावला ने इस सीजन में इतिहास रच दिया | मुझे याद आ रहा है KBC का तेरहवां सीजन जहाँ इसी मंच पर सिर्फ महिलाओं ने हीं करोड़पति बनने पर मोहर लगाया था | इस सीजन में भी महिला ने हीं अपनी योग्यता का दीपक जलाकर हुनरमंद होने का सबूत पेश किया है | महिला तो पहले भी पूर्ण थी आज भी पूर्ण है मगर घर की जिम्मेदारी और चूल्हे की भार ने उन्हें पीछे किया बावजूद इन्होने हर जिम्मेदारी को निभाते हुए अपना कदम ऊँचा करते हुए इस दौर में महिलाओं को शामिल किया |
इनके प्रोमो को देखकर KBC में रूचि रखने वाले लोगो के दिलो में हलचल मचा दिया है | कविता चावला जितनी खुश है , इनकी ख़ुशी के आलम को देखकर उन्हें देखने वाले उनसे भी ज्यादा खुश है | देश की गूंज तो अभी सुनाई नहीं पड़ रही , क्यूंकि अभी ये दौर बाकी है | परन्तु KBC की मंच पर बैठी कविता चावला की ख़ुशी और दीर्घा में बैठे ऑडियंस की तालियों की गड़गराहट ख़ुशी का उछाल लेता हुआ प्रतीत हो रहा है जो इस भवन में अलग हीं निखर व प्रकाश फैला दिया |
21 वर्षो से इस सच का इंतज़ार कर रही कविता चावला ने बरसों से सपना संजोये रखा था , इस बीच सपनों को कभी टूटने नहीं दिया | ख्वाब , उम्मीद व हौंसले के उस चिराग को न कभी कम होने दिया न कभी बुझने दिया | वहीं बड़ो के आशीर्वाद पर भी उन्हें पूर्ण भरोषा था कि यह दिन और दौर जरुर आएगा इसलिए तैयारी पूरी थी |
मीडिया के सामने इन्होने बरसों से दबी हुई उस भावना को शेयर किया जिसका निचोर यहाँ शामिल है |
इन्होने कहा कि - आम लोगो को ऐसा लग सकता है की मै कम पढ़ी लिखी हूँ | लेकिन समझा जा सकता है कि उस वक्त इतनी पढ़ाई काफी ज्यादा हुआ करती थी बावजूद मैंने पढ़ाई पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया | इसका बड़ा कारण इनका लड़का है जिन्हें ये प्रथम से लेकर आठवीं तक लगातार पढ़ाती रही |
यही कारण है कि इनके पढ़ाई में कभी जंग नहीं लगा और दिमाग के कंप्यूटर में सभी उत्तर कैद होता चला गया | इनके लड़के ने तो हाल ही में BCA किया है और उसी शिक्षा से माँ भी बन गई करोड़पति | शिक्षा या ज्ञान कभी खाली नहीं जाता , ये सदैव देता है और देता रहेगा जो इनकी पूजा करता है |
श्रीमद्भागवतगीता में लिखा है - "जैसा कर्म किया जाये वैसा फल मिलता है" जिसका नजारा और इनकी मेहनत का रंग जो सतरंगी खुशियाँ बनकर निखार लाया यह देश देख रहा है | इन्होने स्वयं को और महिलाओं के हौसले को मालामाल कर दिया | बीत गया वह कल जिसमे अँधेरा था , आज फिर से रौशन हुआ अँधेरा जहाँ सवेरा होने की उम्मीद बाकी थी |
कविता चावला महानायक अमिताभ बच्चन की फैन भी है और इनके गुणों की बखान पर कई टिप्पणी किया | स्टेज पर भी इनकी गतिविधि को देखकर लोग मुस्कुरा बैठे जहाँ इन्होने फिल्म "डॉन" का गाना "खाइके पान बनारस वाला" गाया और अमिताभ बच्चन ने गाने में उनका साथ दिया | खैर ....... बाते बहुत है अभी कहने को और इनकी गतिविधि और इनके खुशियों को बखान करने की , मगर अब इस पड़ाव को हम यही बिराम देते हुए बस इतना कहना चाहेंगे कि - "हौसला बुलंद हो तो आँधियों में चिराग जलते हैं" | आँधियों का सामना हीं हर किसी को बुलंदी पर पहुंचाता है | चीर दीजिये अपनी हाथ के उस रेखा को और अपनी ज्ञान की रेखा से नई लाइन आगे बढ़ा दीजिये जहाँ आपका मन मुरझा सा गया है | वहीं से आपकी रेखा में एक नई ज्योत प्रकाशमान होते हुए अंजुरी खुशियों से भरा होगा |
कविता चावला जी को करोड़पति बनने पर भव्याश्री परिवार व देश की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं | ........... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या एवं एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर