Breaking News
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल व कोरियोग्राफर "धनश्री वर्मा" की लव स्टोरी क्यूँ फिंका पड़ा , ये दोनों बहुत जल्द तलाक लेने वाले हैं | हालाकि इन दोनों में किसी ने भी तलाक की बाते न कही न कहीं लिखा बावजूद श्रोत से पता चला कि दोनों बहुत जल्द अलग होनेवाले है |
झलक दिखला जा सीजन 11 में अपनी अदाएं बिखेरकर दर्शको का मन मोह लेनेवाली धनश्री वर्मा ने अपना लव स्टोरी शेयर किया था | इन दोनों की लव स्टोरी कोई फिल्म से कम नहीं |
इसके लिए हम आपको लिए चलते है कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन के उस आलम में जहाँ हर परिवार को घर के अन्दर बंद होना पड़ा | ऐसे में मन को बहलाने के लिए सबके हाथ में मोबाइल था | एक दूसरे से बाते करते , मैसेज पढ़ते - लिखते या YouTube पर मनचाहा प्रोग्राम देखते यह बहुत बड़ा साधन बना मनोरंजन के लिए |
ऐसे में युजवेंद्र चहल की नजर धनश्री वर्मा के चैनल पर पड़ी | इन्हें वो अच्छी लगी और उनसे प्यार हो गया | लॉकडाउन में हर कोई फ्री था और धनश्री का चैनल डांसिंग के लिए मशहूर है | इन्होने डांस सिखने के लिए एडमिशन ले लिया | 2 माह सिर्फ डांस सीखते चले गए , सिर्फ अदाएं देखी , इनके बीच बातें नहीं हुई | 2 माह बाद उन्होंने बातचीत शुरू की और सीधा शादी का प्रपोजल सामने रख दिया |
डांस सीखना तो एक बहाना था करीब आने का | धनश्री प्रपोजल पाकर सामान्य रहीं पर उन्हें अच्छा लगा | इनके व्यक्तित्व से वे पूरी तरह वाकिफ हो चुकी थी इसलिए हामी भर दी | फिर मुलाकाते होती रही और प्यार गहराता चला गया |
22 दिसंबर 2020 में इन दोनों ने धूमधाम से शादी कर ली |
धनश्री का जन्म दुबई में हुआ है जबकि ये हरियाणा के रहनेवाले हैं | धनश्री वर्मा के लाखो फैंस हैं , देखने में खुबसूरत , स्मार्ट और मृदुभाषी | जितनी भी तारीफ की जाए कम है मगर ऐसा क्या हुआ जो इनकी जिंदगी में जंग लगी | ये दोनों अब एक दूसरे से अलग रहना चाहते हैं | बहुत जल्द नतीजा सबके सामने आ जायेगा |
युजवेंद्र एक जिंदा दिल इंसान है , इन्स्टा पर काफी जिंदादिली से विडियो शेयर कर अपनी ख़ुशी का इजहार करते हैं | वैसे भी शादी से पूर्व का रोमांस जिससे लोग वंचित नहीं | जिस प्यार को पाने के लिए इन्होने डांस में एडिमशन ले लिया तो फिर आज अलगाव क्यूँ ?
युजवेंद्र ने अपने अकाउंट से धनश्री व उनके साथ की सभी तस्वीरें डिलीट कर दी है और लिखा - तुम्हारी निगेटिविटी से मुझे ताकत मिलती है | यह लाइन एक डायलौग की तरह है जो धनश्री की तरफ अंकित करता है |
हमारी नजर पड़ी एक तेलगु फिल्म की टाइटल पर , यह फिल्म है " आकोशम दाती वस्तावा" इस फिल्म से धनश्री डेब्यू कर रही है | चूकि यह फिल्म डांस पर आधारित है तो इन्हें अवसर मिल गया जिसमे इनकी भूमिका बहुत हीं अहम है | इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है | अब सवाल यह है कि युजवेंद्र और धनश्री के बीच ऐसा क्या हुआ ? कहीं धनश्री वर्मा की उड़ान से क्रिकेटर परेशान तो नहीं मगर उन्हें तो पहले से हीं मालूम था कि धनश्री वर्मा के पंख बढ़ते जायेंगे |
कोई भी इंसान अपनी गति को समेटना नहीं चाहेगा जिसमे अथाह मेहनत की हो | मन का न मिलना हीं गति और उड़ान की तरफ तलाक का ईशारा करता है | एक भरोषा / विश्वास जो कहीं न कहीं आदमी को कमजोर बना रहा है | इन दोनों के विषय में बहुत कुछ कहना है फिलहाल दोनों के रिश्ते पूर्व की तरह मधुर हो जाए हम सब यहीं चाहेंगे | अभी इतना हीं ............. ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर