Breaking News
आज रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी G-7 के 48 वें शिखर सम्मलेन में शामिल होने के लिए 2 दिन के दौरे पर जर्मनी जाने वाले है | यह शिखर सम्मलेन 26 से 28 जून तक चलेगा जिसमे प्रधानमंत्री 12 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय नेतागण के साथ बैठक करेंगे |
सबसे पहले यह जानना जरुरी है कि - G 7 क्या है ?
तो G-7 दुनियां के सात अमीर देश का एक समूह है जिसमे जर्मनी , कनाडा , ब्रिटेन , फ़्रांस , इटली , जापान और अमेरिका शामिल है | इस सम्मलेन की अध्यक्षता जर्मनी करने वाला है |
फिलहाल इसमे इंडोनेशिया , दक्षिण अफ्रीका , सेनेगल , अर्जेंटीना आदि देशो को भी आमंत्रित किया गया है |
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन , फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो , कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडू , ब्रिटिश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आदि वरिष्ठ नेतागण हिस्सा लेने वाले है |
प्रधानमंत्री इस सम्मलेन में शामिल होने के बाद 28 जून को यूनाइटेड अरब अमीरात के दौरे पर भी जायेंगे जहाँ वे पूर्व राष्ट्रपति अबू धाबी के शासक महामहिम शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर अपनी संवेदना प्रगट करेंगे | प्रधानमंत्री के इस दौरे की जानकारी सोशल मीडिया के द्वारा जारी की गई है |
प्रधानमंत्री ने बताया कि - इस सम्मलेन में क्लाइमेट , एनर्जी , हेल्थ और फ़ूड सिक्योरिटी एवं जेंडर इक्वालिटी है जिसपर सबसे अधिक फोकस होना है | इसके अतिरिक्त हिन्द प्रशांत क्षेत्र की स्थिति और युक्रेन - रूस की जंग पर भी चर्चा होने की संभावना है |
PM मोदी वहां भारतीय समुदाय के लोगो से भी मिलेंगे और बातचीत करेंगे |
यह निमंत्रण जर्मनी के चांसलर आलोफ स्कोल्ज द्वारा दिया गया है जहाँ दौरे के दौरान वे चांसलर से मिलकर अपनी ख़ुशी भी जाहिर करेंगे |
इनदिनों प्रधानमंत्री लगातार विदेश यात्रा कर रहे हैं जहाँ भारत के प्रति अन्य देश का प्यार व सम्मान छनकर आता दिखाई पड़ रहा है | अन्य देश से भारत की दूरियां नजदीकियों में शामिल हो गया जहाँ भारत उस उंचाई पर पहुँच चूका है और बहुत जल्द वहां दिखाई पड़ेगा जहाँ अन्य देश यह सोंचने पर मजबूर होगा कि - भारत कहाँ से कहाँ पहुँच गया ?
भारत की झोली में यह गरिमा और उंचाई प्रदान करने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी | देश को गर्व है - भारतीय होने पर और ऐसे प्रधानमंत्री पाकर जिन्होंने पल - पल भारत को उंचाई पर पहुंचाया |
भारत बहुत जल्द और भी सुन्दर , चमकीला बनने की दौर में है जिसमे सभी देश की नजर भारत की सुन्दरता को बीनने में लगी है | ......... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर