Breaking News
दिल्ली के ख्याला इलाके से वेस्ट पुलिस ने एक पति - पत्नी को 125 किलो 840 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है | इस वजन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 860 करोड़ रुपये आंकी गई है |
सुचना के आधार पर वहां की DCP उर्विजा गोयल ने बताया कि - गिरफ्तार मुजलिमों में 48 वर्षीय मोहम्मद रफ़ी और 36 वर्षीय उसकी पत्नी तरीना है | दोनों अफगानिस्तान के कंधार के रहने वाले हैं | 10 वर्षों से दिल्ली में रह रहे हैं और इनके 6 बच्चे भी है |
अपनी कार की डिक्की में प्लास्टिक के बोरी में भरकर हेरोइन ले जा रहे थे | अनुमान है की ये दोनों , इस कारोबार में वर्षों से जुड़े हुए है | दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना मिली थी कि - शुक्रवार को भारी मात्रा में हेरोइन बजीरावाद से पंजाब जाने वाला है | पुलिस चौकस हो गयी और अपनी दल को कड़ी निगरानी के बीच फैला दिया |
सूचना के अनुसार - शाम को एक कार गंदा नाला रोड ख्याला पर आकर रुकी | कार के अन्दर एक महिला - पुरुष किसी का इंतजार कर रहे थे | पुलिस ने कार को घेरा और उसमे से पति - पत्नी दोनों को उतारा और अन्दर से प्लास्टिक का 7 बैग निकाला | उस सातों बैग में हिरोइन भरी हुई थी | पति - पत्नी ने बताया की - इस पैकेट को पंजाब जाना था | इसे लेने के लिए लोग आने वाले हैं , लेकिन काफी देर तक इंतज़ार करने के बाद वहां कोई नहीं आया तो पुलिस ने हेरोइन को कब्जे में लेकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है | आगे इसके जड़ तक पहुँचने की दिल्ली पुलिस की तैयारी जारी है | ...... ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर