Breaking News
अफगानिस्तान को छोड़ने पर अफगानी मजबूर , हालात बेकाबू |
जब से तालिबान ने अफगानिस्तान पर अपना कब्ज़ा जमाया है , तब से वहां के लोग बेचैन है और हालात दयनीय से भी बदतर होता जा रहा है | लोग क्या करे और क्या न करे ? इसी पेशो - पेश में दाव पर लगी है जिंदगी | सभी लोग काबुल एयरपोर्ट पर फंसे पड़े है | आँखे इंतज़ार कर रही है जिंदगी कब उड़ान भरेगी |
खाने - पीने के सामान पर सिर्फ कमी हीं नहीं आई बल्कि दामों में भी सोना की तरह उछाल आ गया |
सूचना के आधार पर - पीने की पानी के बोतल का दाम 40 डॉलर , जो करीब 3 हजार रुपया है | जान बचाने के लिए सबसे पहले पानी की आवश्यकता होती है ,क्यूंकि जल हीं जीवन कहा गया है और यह जीवन का डोज इतनी कीमती हो जायेगी , किसी को पता नहीं था |
एक प्लेट चावल की कीमत सुनकर , लोगों के पाँव तले धरती फिसलता हुआ नजर आ रहा है | 100 डॉलर का एक प्लेट चावल यहाँ मिल रहा है , इसकी कीमत करीब साढ़े सात हजार रुपये उन्हें चुकाने पड़ रहे हैं और भुगतान सिर्फ डॉलर में हीं लिया जा रहा है | अन्य खाने - पीने वाली चीज की कीमत भी बेहाल हुआ , जिससे लोग बूंद - बूंद पानी की कीमत का मोल के बीच पहुँच चुके हैं | कैसे सुरक्षित रहेगी जिंदगी ? बिन पानी त्राहि ! ....... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर