Breaking News
तुमसे जुदा होकर मर जायेंगे , जब तुम नहीं तो हम और कहाँ जायेंगे !
आज कोरोना काल के दौरान अपने पति के साथ सती होते एक पत्नी को सुना तो दिल तड़प उठा | जब 34 वर्षीय प्रोफ़ेसर नेहा पवार ने अपने पति के मरने के बाद स्वयं को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली |
कल बुधवार सुबह उनके पति डिप्टी रेंजर पवन पवार की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई थी | दोनों ने लव मैरेज किया था | पुरे 18 वर्ष का सफ़र एक साथ काटा | सपने तो तमाम उम्र काटने के लिए देखें होंगे मगर ! कोरोना की मार ने दो हंसों के जोड़े को अलग कर दिया | अपनी खुशियों पर पानी फिरते देख नेहा ने एक अलग हीं कदम उठा लिया |
शादी के सिर्फ 5 वर्ष हुए थे | बाकी एक दूसरे के साथ जीवन गुजारने के फैसले में व्यतीत हुआ | मगर दोनों कपल की जोड़ी व मोहब्बत इतनी गहरी थी जो तोड़ने से भी ना टूटता | सात फेरों के बंधन की जुदाई को बिछड़ते हुए देख नेहा तड़प उठी और स्वयं को फांसी लगा लिया |
36 वर्षीय पवन को 15 दिन पूर्व कोरोना हुआ था , जिससे उन्हें भवंरकुआं क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया | लेकिन ! अफसोस की बीते बुधवार की सुबह पवन पवार की मृत्यु हो गई | दोनों कपल मध्यप्रदेश इंदौर में राजेंद्र नगर के सेंचुरी पार्क में रहते थे | जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे अपने पति पवन के स्वस्थ हो जाने का इंतज़ार नेहा करती रही | लेकिन जैसे हीं नेहा को पता चला की पवन की मृत्यु हो गई , तो उसकी तो मानों पुरी दुनियां हीं उजड़ गई थी |
इधर पवन के घर वाले बड़वानी से और नेहा के परिजन बिलासपुर से इंदौर पहुँच चुके थे |
जब पवन के बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए बड़वानी ले जाने की तैयारी हो रही थी , तो नेहा अपने परिजन के साथ कपड़े लेने के बहाने राजेंद्र नगर के सेंचुरी पार्क स्थित अपने घर जा पहुंची , जहाँ पवन और नेहा रहते थे | नेहा ने अपने हीं घर में फांसी लगा लिया | पति के जुदाई व विदाई को सह न सकी जिससे बेहाल नेहा के कदम लड़खड़ा गए और उन्होंने दुनियां को अलविदा कह दिया |
इन दोनों का प्रेम छतीसगढ़ के कोरबा से आरंभ हुआ , जिसका अंत बहुत हीं पीड़ादायक बना | खैर नेहा की खुदखुशी की चर्चा चारो तरफ फैलती जा रही है और लोग शोकाकुल है | पुलिस तहकीकात में जुटी है | ...... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर