Breaking News
"चुटकुला"
एक लोहार की 101 बेटियां थी |
घर आये मेहमान यह सुनकर आश्चर्य में पड़ गया और पूछ पड़ा सब आपकी बेटी है क्या ?
इतने में लोहार की पत्नी बोल पड़ी :- नहीं भाई साहब , 100 सोनार की और एक लोहार की |
यह सुनकर लोहार वहीं पर बेहोश हो गया |
गुड्डू कमरे में बैथा भूख से छटपटा रहा था और अपनी माँ पर गुस्सा भी हो रहा था , तभी उसके कान में बाहर से आवाज सुनाई पड़ी :- 300 रुपये में जिंदगी भर बैठकर खाइए |
गुड्डू दौड़ता हुआ कमरे से सड़क पर निकला और देखा तो कोई कुर्सी बेच रहा था और 300 वाले स्कीम को बता रहा था | गुड्डू यह सोंचते हुए कमरे में आ गया कि - आजकल लोगो को जले पर नमक छिड़कने की आदत काफी ज्यादा पड़ गई है |
सभी शादीशुदा मर्दों से एक सुझाव :- जब आपको आपकी पत्नी से झगड़ा हो जाए और वो लाख मनाने के बाद भी न माने और आपसे बात न करे तो किचेन में रखे सभी जार और बोतल के ढक्कन को खूब ताकत लगाकर टाईट कर दे |फिर देखिये कमाल ...... !
एक पिता अपने बेटे के पढ़ाई से परेशान आकर बोल दिया - राजू ... अगर तू इसबार फेल हुआ तो मुझे पापा कहकर मत बात करना |
कुछ दिन बाद रिजल्ट भी आ गया और बेटा मायूस होकर घर लौटा |
यह देख पिता ने पूछ लिया :- रिजल्ट आ गया बेटा ? कौन सा डिविजन आया है |
राजू :- क्या बताऊँ रामप्रसाद ..... मास्टर साहब बोल रहे थे एक साल और लग जाएगा तुम्हे क्लास में |
पिता खुश होते हुए :- कोई बात नहीं बेटा .... दो तीन साल लग जाए चलेगा , मगर फेल नहीं होना |
एक दोस्त ने अपनी दूसरी दोस्त से पूछ लिया :- यार तुम अपनी ऑफिस में सिर्फ शादीशुदा आदमियों को हीं काम पर क्यूँ रखते हो ?
बॉस दोस्त बोला :- क्यूंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती |
( भव्याश्री न्यूज़ द्वारा प्रकाशित :- सोशल मीडिया के सौजन्य से )
रिपोर्टर