Breaking News
कौन बनेगा करोड़पति 2022 में हॉट सीट पर बैठने का प्रतिभागी को मिला डायरेक्ट मौका |
दरअसल प्रतिभागी को KBC के मंच पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है और उसके बाद कई प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है | परन्तु KBC टीम ने इसबार कई सारे ऐसे बदलाव किये है जिसमे एक बदलाव ऐसा है जिससे अब प्रतिभागी को बिना रजिस्ट्रेशन किये हॉट सीट पर बैठने का मौका दिया जा रहा है |
एक तरफ जहाँ भारत अपनी आजादी के 75 वां अमृत महोत्सव मना रहा है और इसी उपलक्ष में KBC टीम ने अपने शो में कई सारे बदलाव कर दिया है -
1 अब लास्ट क्वेश्चन 7 करोड़ का नहीं बल्कि 7.5 करोड़ का होगा |
2 KBC में पहले 2 पड़ाव होता था - पहला 10 हजार पर और दूसरा 3 लाख 20 हजार पर | अब एक और पड़ाव जोड़ा गया है जो 75 लाख का है |
3 अब तीसरा बदलाव जिसके तहत प्रतिभागी और दर्शक डायरेक्ट KBC के हॉट सीट पर पहुँच सकते हैं | इसके लिए यूजर्स को सोनी लिव एप्लीकेशन पर जाकर KBC PLAY ALONG खेलना होगा |अब हरेक सप्ताह में शुक्रवार को सिर्फ प्ले एलोंग खेलने वाले यूजर्स को KBC मंच पर बुलाया जाएगा और वे फास्टेस्ट फिंगर फ़ास्ट राउंड खेलकर हॉट सीट पर बैठ सकते है |
तो आप भी अगर KBC में जाकर इस क्विज गेम शो को खेलना चाहते है और राशि जीतना चाहते है तो 7 अगस्त से कौन बनेगा करोड़पति का प्रसारण सोनी टेलीविजन से आरम्भ हो रहा है , आप 7 अगस्त से सोनी लिव पर KBC PLAY ALONG खेलकर इस मौका को आप अपना सकते है |
नोट :- ध्यान रहे KBC PLAY ALONG खेलकर हॉट सीट पर जाने के लिए या 1 लाख रुपया जीतने के लिए सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन लेना होगा | ...... ( KBC की जानकारी :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर