Breaking News
बॉलीवुड अभिनेत्री व कास्टिंग डायरेक्टर "आरती मित्तल" को सेक्स रैकेट चलाने के सिलसिले में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने सोमवार 17 अप्रैल को गिरफ्तार किया |
आरती मित्तल बॉलीवुड के लिए बहुत चर्चित नाम नहीं मगर इनकी पहचान - अभिनेत्री , कास्टिंग डायरेक्टर व कुछ टीवी सीरियल्स , वेब सीरिज आदि को लेकर नजर के सामने हैं |
वेब सीरिज की बात करे तो 2022 में हीं सतीश कौशिक की "कर्मयुद्ध" में इन्होने काम किया , इनके साथ आशुतोष राणा भी थे |
आरती मित्तल के विषय में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा को जानकारी मिली कि ये सेक्स रैकेट में संलिप्त नाम है तो सोमवार की देर रात गोरेगांव के एक होटल में छापा मारा गया जहाँ 2 मॉडल को पुलिस ने बचाया जिन्हें आरती ने फंसाया था |
आरती मित्तल नई लड़कियों व मॉडल को काम देने व पैसे की लालच देकर देह व्यापार करने में शामिल कर उनकी जिंदगी बर्बाद करती रही जिसके दलाली का अच्छा ख़ासा पैसा आरती मित्तल कमाती थी |
इन्स्टाग्राम अकाउंट पर देखने को मिलेगा कि कई बॉलीवुड के बड़े सितारों के साथ फोटो शेयर कर फैन्स को कैच किया साथ हीं अपनी ग्लेमर पोज की तस्वीरें शेयर कर लोगो को लुभाया | ये इन्स्टाग्राम अकाउंट व सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है |
असलियत तो अब उभरकर सामने आई कि इस चमकदार व लुभावने चेहरे के अन्दर का राज सेक्स रैकेट बिजनेस का होना है | जिन लड़कियों को आरती मित्तल ने सेक्स रैकेट में शामिल किया था , पुलिस ने आगे की जांच के लिए उन्हें पुनर्वास केंद्र भेज दिया है |
कथित सेक्स रैकेट में मुख्य संदिग्ध के रूप में इनका नाम उभरकर सामने आया है | यह नाम पहला नहीं है जब बॉलीवुड जैसे खुबसूरत नाम के पीछे सेक्स रैकेट के धंधे का नाम सामने आया | कई अभिनत्री इसमे संलिप्त पाई गई , चेहरे व नाम चर्चा का विषय बना लेकिन आज धूमिल सा हो गया |
पुलिस को जब आरती के विषय में पता चला तो उन्होंने दो लड़की की मांग कर बैठे जिसके बाद मित्तल ने दो लड़की के लिए 60 हजार रुपया की डिमांड की | मुंबई पुलिस की टीम द्वारा भेजे गए ग्राहक ने पैसे देने की स्वीकृति दी और आरती मित्तल के बताये गए होटल में पहुंचे | मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने देर रात होटल में छापा मारकर रंगे हाथ अपने द्वारा भेजे गए नकली ग्राहक के साथ दो मॉडल को गिरफ्तार किया |
आज पुलिस के हाथ साक्ष्य सबूत के तौर पर इनके सभी कारनामे मौजूद है जिसके आधार पर इनकी गिरफ्तारी हुई | लड़कियों ने कहा - 15 हजार रुपये उन्हें मिलते तो बात स्पष्ट है कि 2 लड़कियों की राशि 30 हजार आरती मित्तल को मिल पाता |
ये है फैन , सनक , एक जूनून , धर्म पत्नी , अपनापन , बदलते रिश्तो का बंधन , ना उम्र की सीमा हो आदि सीरियल में इन्होने भूमिका निभाते हुए दर्शकों को लुभाया खैर .......... एक बात हम कहना चाहेंगे - आरती मित्तल जैसी दलालों को बढ़ावा देने के लिए आज की युवा पीढ़ी हीं धक्का मारती है | आज की युवा पीढ़ी वेगैर मेहनत बड़े पर्दों पर छाने का सपना देखती हुई इनके चंगुल में फंस जाती हैं और इस दलदल में फंसने के बाद उनके पास निकलने का कोई रास्ता नहीं होता और ऐसे में गुमनामी की जिंदगी जीने पर मजबूर होती मासूम जिंदगी | इनदिनों जो दीखता है उसमें एक चमक के पीछे का राज आज सब के सामने है | युवा पीढ़ी को इसे हलके में नहीं लेना चाहिए क्यूंकि जिंदगी नहीं मिलती दुबारा इसे खुबसूरत बनाइये | ........... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर