मामूली बहस में आक्रोशित पति ने चाकू से गोदकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी - Bhavyashri News
- by Admin (News)
- Jun 14, 2022
राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देनेवाली घटना नजर के सामने आई है जहाँ मामूली विवाद में एक पति ने अपनी पत्नी को चाक़ू से गोदकर हत्या कर दी |
दरअसल यह मामला कल सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे की है , जहाँ साउथ दिल्ली के महरौली इलाके के फ्रीडम फाइटर कॉलोनी के हरिजन बस्ती में इस घटना को अंजाम दिया गया | बहस के दौरान पति गुस्से में आकर पत्नी पर लागातार चाक़ू से 8 बार हमला करता चला गया और फिर कुछ हीं देर में घटना स्थल से फरार हो गया |
सोमवार की सुबह दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि - महरौली के नेब सराय इलाके में एक पत्नी को उसके पति ने चाकू से वार कर हत्या कर दिया है |
सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और गंभीर हालत में महिला को लेकर मदन मोहन मालवीय अस्पताल लेकर गए जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया |
पूछताछ के दौरान यह पता चला कि - कुछ साल पहले हीं 28 वर्षीय रेनू की शादी धर्मेन्द्र नाम के शख्स से हुई थी | सोमवार की सुबह किसी बात को लेकर पति - पत्नी के बीच बहस होनी शुरू हो गई जिसके बाद आक्रोशित पति ने लागातर 8 बार चाक़ू से गोदकर अपनी पत्नी को मार डाला |
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पति की तलाश जारी है | धर्मेन्द्र की गिरफ्तारी के बाद हीं यह पता चल पायेगा कि - बहस किस वजह से शुरू हुई थी जिसके कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई और गुस्से में आकर उसने अपनी हीं पत्नी का मर्डर कर दिया | ......... ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )

रिपोर्टर
Admin (News)