Breaking News
शादी - समारोह में कोरोना गाइड लाइन को धुल में उड़ाने वाले लोगों को लगा एक लाख रुपये का जुर्माना | यह एक लाख का जुर्माना अभी तक का शायद ! सबसे बड़ा जुर्माना कहा जा सकता है |
.......... फोटो :- दैनिक भास्कर के सौजन्य से ..........
राजस्थान में बीते सोमवार की रात कोरोना गाइड लाइन को नजरअंदाज कर , एक शादी समारोह में सैकड़ों लोगों ने जमकर हिस्सा लिया और कोरोना गाइड लाइन का नियम धुल में उड़ दिए | मगर प्रशासन कहाँ मनाने वाली थी , पुलिस ने जब छापा मारा तो वहां अधिकांश लोगों ने मास्क भी नहीं लगाया था | कहा जाता है - नियम तोड़ेंगे तो नपेंगे जरुर और यहीं हुआ आयोजक पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया गया | भारत में यह जुर्माना कोरोना गाइड लाइन तोड़ - फोड़ पर शायद ! यह पहला मामला है | यह क्षेत्र राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह जिला है और शादी के आयोजकों को इसका भी ख्याल नहीं रहा |
सूचना के आधार पर कांकेलाव गाँव में रामचंद्र पालीवाल के यहाँ शादी होने की सूचना मिली थी | जब पुलिस वालों ने धावा बोला तो नजारा इतना बेमतलब की कहना क्या ! जैसे कोरोना का कोई डर - खौफ नहीं , भारत कोरोना मुक्त हो चूका हो | जब आदमी की गिनती की गई तो पता चला 100 से कहीं ज्यादा संख्या की उपस्थिति मौजूद थी | फिर संख्या से अधिक लोगों को बाहर निकाल दिया गया और नए गाइड लाइन के तहत आयोजक पर 1 लाख रूपये का जुर्माना चलान काट दिया गया |
अब हल्के में नहीं लेना है कोरोना गाइड लाइन के नियमों को | चालान का 1 लाख रुपये जमा नहीं करने पर उनकी गिरफ्तारी हो सकती है | जिसमे 3 साल की सजा का प्रावधान है | इससे पूर्व जोधपुर में अधिकांशतः मामले में 25 हजार रुपये से ज्यादा राशि की जुर्माना की प्रक्रिया अभी तक नहीं थी , इतनी बड़ी राशि का यह पहला मामला है |
सरकार ने शादी समारोह में उपस्थित होने वाले लोगों की संख्या 31 रखी है | 31 से ज्यादा लोग पाये जाने पर उनपर यह जुर्माना व सजा लगाया जा सकता है | तो वे लोग संभल जाए जो अभी भी कदम बढ़ाना चाहते हैं | कहीं भारी न पड़ जाए खुशियों भरा नजारा , जो मेहमान बनकर आये हैं उनके लिए भी और जो आयोजक है उनके लिए भी | इसलिए किसी भी समारोह के आयोजन से पूर्व अभी कोरोना काल की स्थिति में पुरी जानकारी तहकीकात करके अपने पास रख लें , फिर आगे कार्य करें | नहीं तो थोड़ी सी खुशियों में लाख रुपये का जुर्माना या गिरफ़्तारी बहुत महंगा पड़ सकता है |
कोई भी गाइड लाइन अगर बनायी गई है तो वह सुरक्षा की दृष्टि से बनायी गई है | भारत के नागरिक होने के नाते सबका ये फर्ज और कर्तव्य है की उस गाइड लाइन पर कलम न लगाने दें और न लगायें | सुरक्षित रहें और अपने समाज व देश को सुरक्षित रखें , ये दोनों हीं अपनी जिम्मेदारी है | इसका उलंघन कदापि न करे | ...... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर