Breaking News
भारत का 1000 वां इंटरनेशनल वन डे मैच इस बार इतिहास रचेगा | यह मैच दुनिया का सबसे बड़ा "नरेन्द्र मोदी स्टेडियम" अहमदाबाद में खेला जाएगा | जिसका मुकाबला टीम इंडिया व वेस्ट इंडीज के बीच होने वाला है |
टीम इंडिया वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वन डे मैच में मैदान में उतरने वाली है और टीम इंडिया 1000 वां वन डे मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बनने जा रही है जो एक इतहास लिखेगा |
भारत पहला देश है जो अबतक 999 वन डे मैच खेला है | दूसरे नंबर पर आस्ट्रलियाई टीम और तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम ने खेला है | आस्ट्रेलिया ने 958 मैच और पाकिस्तान ने 936 वन डे मैच खेलने वाला देश बना |
6 फ़रवरी को इसका आरम्भ होने वाला है जहाँ 3 वन डे मैचो की सीरिज खेली जानी है | वेस्ट इंडीज की टीम अहमदाबाद पहुँच चुकी है और इन्हें 3 दिन तक आइसोलेट में रहना होगा , फिर इन्हें प्रेक्टिस की इजाजत मिलेगी |
एक बार फिर हम बता दे कि दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम भारत में है जो नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाता है और यह स्टेडियम अहमदाबाद में है | इस स्टेडियम में 1 लाख 32 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता उपलब्ध है | पूर्व में इस स्टेडियम को सरदार पटेल स्टेडियम या मोटेरा स्टेडियम के नाम से लोग जानते थे | परन्तु 24 फ़रवरी 2021 को सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर रखा गया | इस स्टेडियम का उद्घाटन 24 फ़रवरी 2020 को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किया गया था |
निकोलस पूरन अहमदाबाद पहुंचकर ख़ुशी व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है , जिसमे उन्होंने दो खुशियों को सम्मलित किया | एक यह कि - वे सुरक्षित अहमदाबाद पहुँच गए और दूसरा कि - वे दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम में खेलने जा रहे है जिसकी बेताबी साफ़ नजर आ रही है और इसका इंतज़ार उन्हें 6 फ़रवरी तक करना होगा |
इस मैच के सन्दर्भ में होल्डर ने कहा - मुझे लगता है कि एक महत्वपूर्ण सीरिज होने जा रही है | भारतीय टीम में दुनिया के टॉप क्लास खिलाड़ी मौजूद है , इन्हें अपने घर में हराना बहुत कठिन है | मगर हमारी टीम भी बहुत मजबूत है कि इंडिया टीम को भारत में हरा सकती है |
6 फ़रवरी को होने वाला वन डे मैच काफी अद्भुत होने वाला है जिसपर पूरी दुनियां की नजरे टिकी है | इसलिए भी की भारत 1000 वां वन डे इंटरनेशनल मैच पूरा करने जा रही है जिसमे उन्हें जीत का सेहरा बांधकर अपने आँगन में खुशियों का इन्द्रधनुषी रंग बिखेरना होगा जो बहुत जरुरी है | वैसे हर खेल में दो टीम होती है , जिसमे किसी एक की हार निश्चित है | परन्तु आज की तारीख में पुरे भारत की तरफ से टीम इंडिया को 6 फ़रवरी को होने वाली वन डे मैच के लिए ढेर सारी शुभकामनाये | ........ ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर