Breaking News
बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता व पद्मश्री विजेता मनोज बाजपेयी की फिल्म "द फैमिली मैन" 2 के रिलीज की घोषणा कर दी गई है |
एक बार फिर मनोज बाजपेयी अपने अभिनय का जादू बिखेरने , 4 जून 2021 को आधिकारिक तौर पर अमेज़न प्राइम पर एक जोरदार धमाके के साथ , अपने फैंस का दिल व मन मोह लेने हेतु , दस्तक देने वाले है |
इस फिल्म में मनोज बाजपेयी परिवार , दफ्तर और देश की जिम्मेदारी निभाते हुए , एक सशक्त व्यक्तित्व में दिखाई देने वाले है | इस सीरिज के ट्रेलर के लिए लोग लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे | हलाकि YouTube पर अमेज़न प्राइम की तरफ से 13 जनवरी 2021 को भी इसका प्रोमो जारी किया गया था , लेकिन उन चंद मिनट में लोगों का मन भरा नहीं और फिर से वे इस सीरिज का इंतज़ार करने लगे |
अब ! एक बार फिर ज्यों हीं चंद दिन पहले , इस फिल्म का ट्रेलर YouTube पर डाला गया कि 51 मिलियन से ज्यादा इसके View आने शुरू हो गए | ये व्यूज सीरिज के सफलता का संदेश दे रहा है |
हलाकि ट्रेलर से ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि "द फैमिली मैन" 2 , पहले सीजन से और भी ज्यादा ब्लॉकबस्टर होने वाला है | अपनी सशक्त भूमिकाओं से एक बार फिर , मनोज बाजपेयी दर्शकों के दिलों पर अपनी जादू का इन्द्रधनुषी रंग बिखेरकर , उन्हें मोहित करने वाले हैं |
ट्रेलर में उनके द्वारा बोला गया डायलॉग :- परफेक्ट फैमिली मैन कौन होता है ? वो होता है , जो अपने बच्चों का बाप नहीं दोस्त होता है और वहीं दूसरी जगह तनाव भरे माहौल में बैठे ये बोलते है - कभी - कभी जीतने के लिए हारना पड़ता है , हारकर जीतनेवाले को बाजीगर कहते है , जो जीता वहीं सिकंदर ....... |
इस डायलॉग से ऐसा मालुम होता है कि , उनका नजरिया परिवार , दफ्तर और देश के प्रति कितना समर्पित है | हर एक डायलॉग के बोलने का अंदाज , दर्शकों को लुभाता हुआ प्रतीत होगा | बाकी दर्शक स्वयं सीरिज देखकर अपना रैंक डालेंगे |
इस सीरिज के निर्माता व निर्देशक राज और डीके है |
दक्षिण भारत के लोकप्रिय अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी एक आकर्षक व्यक्तित्व की धनी , इस सीरिज में बेहतर भूमिका में दिखेंगी | साथ हीं कुछ नाम ऐसे है , जो दर्शकों को घंटो अपने अभिनय के जादू से बांधे रखेंगे | जैसे - शारिब हाशमी , प्रियामणि , दर्शन कुमार , महक ठाकुर , देवदर्शिनी चेतन , सीमा विश्वास , सन्नी हिंदुजा आदि शामिल है |
हाल हीं में हुए बवाल पर , तमिलनाडु सरकार द्वारा इस सीरिज को बैन करने की बात कही गई थी | जिसमे तमिल संस्कृति की गौरव को ठेस पहुंचाने की बात निहित थी | निर्माता व निर्देशक राज , डीके सहित मनोज बाजपेयी व शारिब हाशमी ने कहा था कि - हम तमिल संस्कृति का बेहद सम्मान करते हैं और इन्होने बिवादों से ऊपर उठकर बहुत हीं सरल तरीके से अपना बयान जारी कर , सीरिज को रिलीज करने में सफलता हासिल की |
तो ! अब दर्शकों के इंतज़ार की घड़ी समाप्त हो चुकी है और 4 जून को द फैमिली मैन 2 आपके सामने दस्तक देनेवाली है | ....... ( न्यूज़ / फीचर :- एम० नूपुर )
रिपोर्टर