Breaking News
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का ट्विटर अकाउंट पिछले वर्ष हीं लॉक कर दिया गया था | इनके अकाउंट पर 8.8 करोड़ से ज्यादा फ्लोवर्स थे , इसके आलावा फेसबुक और YouTube पर भी इन्हें बैन किया गया |
अब ट्विटर के नए मालिक बने है एलन मस्क , उन्होंने कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा कि - डोनाल्ड ट्रम्प पर बैन लगाना सही नहीं था | मुझे लगता है कि यह एक भूल थी , क्यूंकि इस प्रतिबन्ध ने देश के एक बड़े हिस्से को अलग थलग करके रख दिया | अभी तक डोनाल्ड ट्रम्प की आवाज को भी दबाया गया है | मै परमानेंट बैन को हटा दूंगा , क्यूंकि नैतिक रूप से लिया गया यह निर्णय गलत है |
पिछले साल अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान हुई हिंसा की घटना का जिम्मेदार ट्रंप के समर्थको को बताया गया | राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने के बाद ट्रंप ने 2 ट्विट किया - एक में उन्होंने हिंसा करने वाले समर्थको को क्रांतिकारी बताया , तो दूसरे ट्विट में उन्होंने कहा कि - वे बाईडेन की शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे |
इसके बाद हीं ट्रंप के अकाउंट बंद हो गए और मैसेज दिखना बंद हो गया और उसकी जगह अकाउंट सस्पेंड दिखना शुरू हो गया |
44 बिलियन डॉलर में ट्वीटर को खरीदकर नए मालिक बने एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर की वापसी की बात कही है | जबकि पूर्व में भी डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि - अगर मेरा अकाउंट दूबारा चालु हो भी जाता है तो मै फिर से ट्विटर पर वापस नहीं लौटूंगा | ट्रंप ने खुद का अपना सोशल मीडिया नेटवर्क "ट्रुथ सोशल" खोला है और वह काफी सक्रीय है |
मस्क के ट्विटर खरीदने पर यह भी बाते सामने आ रही है कि - ट्रंप के कहने पर हीं मस्क ने ट्विटर ख़रीदा , परन्तु मस्क ने इस बात को ख़ारिज करते हुए कहा है कि - इस बात पर मेरी ट्रंप से कोई बात नहीं हुई है |
अब देखना है कि - मस्क द्वारा बैन हटाये
जाने के बाद ट्रंप ट्विटर पर अपनी वापसी करते है या नहीं | वैसे एलन मस्क
ने इस बात की भी खुशखबरी देते हुए कहा है कि - इसके आलावा और जितने भी
ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हुआ है सभी को फिर से एक्टिव कर दिया जाएगा | मस्क
द्वारा लिए गए इस निर्णय पर लोग बहुत खुश है , साथ हीं इनका यह फैसला जहाँ
वह लोगो की आवाज को पुनः दुनियां के सामने लाने के लिए खड़े हो गए एवं कहा
कि - ट्विटर पर हर कोई अपनी राय दे सकता है | ट्रम्प को साइट्स से हटाने पर
उनकी आवाज को खत्म नहीं किया जा सकता| ......... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश
आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर