Breaking News
हाथरस हादसे के बाद स्वयं को भोलेबाबा कहलानेवाले "सूरजपाल जाटव" मीडिया के सामने आकर अपनी बाते रखी | 2 जुलाई मंगलवार को हाथरस के सिकन्द्राराऊ इलाके के पुलराई गाँव में एक सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे भगदड़ मचने से 221 लोगो की मौत हो गई | भगदड़ के बाद सूरजपाल जाटव और आयोजक लापता हो गए |
अब सूरजपाल जाटव ने मीडिया एजेंसी से बात की और कहा - सभी लोग शासन - प्रशासन पर भरोसा रखे | इस घटना में जिसका भी हाथ है उन्हें माफ़ नहीं किया जाएगा | जानकारी के आधार पर सूरजपाल जाटव ने ANI से कहा - हमने अपने वकील के माध्यम से अपने लोगो से आग्रह किया है कि वे दिवंगत आत्माओं के परिजनों और घायलों के साथ जीवनभर तन , मन , धन से खड़े रहे जिस सन्देश को सभी ने स्वीकार किया है |
नारायण साकार हरिनाम के कथावाचक का पोस्टर लगाया गया था जिसका पोस्टर हाथरस के सड़को पर देखा गया | इस पोस्टर पर आयोजक के रूप में नाम था - मानव मंगल मिलन सदभावना सभागम समिति | कथावाचक को लोग भोलेबाबा और विश्वहरी के नाम से भी जानते है | आयोजक में 6 लोग का नाम सामने आया है जिनका मोबाइल नंबर बंद था |
यूपी पुलिस को बाबा के विषय में कोई सुराग नहीं मिला जिसके बाद भगदड़ कांड की जांच के लिए उत्तरप्रदेश सरकार ने एक एसआईटी का गठन किया जिसके बाद 90 लोगो का ब्यान दर्ज किया गया | यह जानकारी एसआईटी में शामिल आगरा जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ ने दी है | अनुपम कुलश्रेष्ठ इस हादसे की जांच करनेवाले तीन सदस्यीय विशेष जाँचदल ( SIT) का नेतृत्व कर रहे हैं | यह दल एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रहा है | प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार कर ली गई है और विस्तृत रिपोर्ट का काम चल रहा है | जैसे जैसे सबूत सामने आयेंगे , जाँच का दायरा बढ़ाया जायेगा |
पुलिस की मेहनत रंग लाई और हाथरस कांड का मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर इनकी चपेट में आकर सरेंडर किया | देव प्रकाश के नाम 1 लाख के ईनाम की घोषणा की गई थी | दिल्ली के नजफ़गढ़ - उत्तमनगर के बीच एक अस्पताल में यूपी पुलिस पहुंची जहाँ देव प्रकाश ने सरेंडर किया | गिरफ़्तारी के बाद पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है |
देव प्रकाश मधुकर की गिरफ़्तारी शुक्रवार को हुई है | आज हाथरस कोर्ट में इनकी पेशी होगी | मधुकर से पूर्व 6 लोगो की गिरफ़्तारी हुई है |
सत्संग के आयोजक रहे देव प्रकाश मधुकर इससे पूर्व जूनियर इंजीनियर के पद पर आसीन थे , अब बाबा के खास करीबी व भक्त बन गए हैं | हादसे के बाद बाबा इनसे काफी समय तक फोन पर बात की थी | घटना के बाद से हीं मधुकर घर से फरार थे व घरवाले भी नजर नहीं आ रहे थे | घटना के बाद पुलिस प्रवचनकर्ता सूरजपाल जाटव के सेवादारो और सत्संग के आयोजको के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जाँच पड़ताल कर रही है | बहुत जल्द मुख्य आरोपी का पर्दाफाश होगा और पुलिस की लम्बी हाथ इन्हें बहुत जल्द समेट लेगी |
फिलहाल आज देव प्रकाश मधुकर का कोर्ट में पेशी है | इनसे हुए सवाल और जवाब का नतीजा बहुत जल्द देश के सामने आएगा | फिलहाल हम आपको बता दे - ये सिकन्द्राराऊ इलाके के दमादपूरा की नई कॉलोनी में रहते हैं |
बहुत जल्द हम आपके समक्ष भोलेबाबा कहे जानेवाले सूरजपाल जाटव का व्यक्तित्व के कुछ अंश की प्रस्तुति करेंगे जिसे पढ़कर आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहेगा | आदमी कहाँ से कहाँ पहुँच जाता है ? मगर सवाल यह है - क्या अध्यात्म को प्राप्त करना और बाबा बन जाना , आज की तारीख में क्या बहुत आसान बन गया है ! मगर सवाल यह भी है - लोगो में भटकाव क्यूँ ? इन सवालों से सम्बंधित कलयुग का नजारा हम प्रस्तुत करेंगे | ......... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर