Breaking News
मर्डर / हत्या / खून , ये शब्द सामने आते हीं रौंगटे खड़े हो जाते हैं मगर अफ़सोस की यह शब्द आज की तारीख में आम सा हो गया है | कोई भी दिन ऐसा नहीं जब हम देश में हर जगह सिर्फ सुख / खुशियां और उत्साह की खबर पढ़े / देखें या सुने |
हम बात कर रहे हैं हैदराबाद की जहाँ एक 22 वर्षीय दोस्त ने अपने क्लासमेट दोस्त की गला दबाकर ह्त्या कर दी | इतने पर भी मन शांत न हुआ तो ह्त्या के बाद उसका दिल भी निकाल लिया , उसके बाद प्राइवेट पार्ट फिर गर्दन व उँगलियाँ काटकर स्वयं को पुलिस के हवाले समर्पित कर दिया |
यह कैसी दोस्ती थी और कैसा प्यार जो इस रिश्ते को शर्मसार कर गया |
यह घटना शुक्रवार की है | एक दोस्त का एक दोस्त पर आखिर इतना गुस्सा क्यूँ बरपा ? क्यूंकि दोस्त युवक की प्रेमिका को मैसेज व कॉल करता रहा | मृतक का नाम नवीन है और मारने वाले दोस्त का नाम हरिहर कृष्णा | काश कि हरिहर कृष्णा ने अपने नाम और दोस्ती का इतिहास पढ़ लेता तो ये रिश्ता दागदार न होता मगर इनदिनों आदमी के मन में और खून में इतना आक्रोश उबलता हुआ नजर आता है कि लोग मर्डर के बाद अपने किये पर तब पश्चताते हैं जब वे स्वयं को पुलिस के हवाले कर के अपना गुनाह कबूल कर लेते हैं |
इससे बेहतर रास्ता कि - हर इंसान अपने रास्ते को मोड़ दें और सुमार्ग की तरफ आगे बढ़ना आरम्भ कर दें |
पुलिस ने हरिहर कृष्णा को गिरफ्तार कर इस मामले को दर्ज कर लिया है | आगे की करवाई और जांच की जा रही है | साक्ष्य व सबूत हरिहर कृष्णा ने तो अपनी जुबानी दर्ज करा हीं दी है |
जानकारी के आधार पर ये दोनों एक हीं कॉलेज में पढ़ते थे | ह्त्या का कारण बनी लड़की भी उसी कॉलेज में पढ़ती थी | नवीन जिस लड़की से प्यार करता था बाद में उसी लड़की से हरिहर कृष्णा भी अपना दिल दे बैठा | फर्क इतना था जो छनकर सामने आया कि नवीन से उस लड़की का रिलेशन ख़त्म हो चूका था | जब हरिहर और उस लड़की में रिलेशन बना बावजूद नवीन उस लड़की को कॉल करता रहा , मैसेज देता रहा |
यह बात हरिहर को पसंद नहीं था कि उसकी प्रेमिका से नवीन बात करे | ब्रेक के बाद भी किसी को फंसाना या दूसरा रास्ता न देना एक अपराध था जो आज की युवा पीढ़ी में अक्सर देखा जाता है जिससे कृष्णा परेशान रहने लगा | 3 माह की परेशानी के बाद कृष्णा ने देखा नवीन नशे की हालत में था | अपने आक्रोश को बेकाबू करता हुआ कृष्णा ने मौके का फायदा उठाया और निहथ्या नवीन पर कृष्णा ने हमला कर गला दबा दिया |
ह्त्या के बाद हरिहर कृष्णा ने बॉडी की तस्वीरें भी निकली और व्हाट्सएप्प पर अपनी प्रेमिका को शेयर कर दिया |
हरिहर कृष्णा की उम्र 22 साल है | आज देश सोंचने पर मजबूर है कि 22 साल का लड़का कॉलेज में आखिरकार कौन सी पढ़ाई करने जाता है ? परिवार किस परिस्थिति में बच्चों को स्कूल और कॉलेज भेजते हैं , पैसे खर्च करते हैं और बच्चे है कि परिवार की भावनाओं का कद्र नहीं करते और सड़को पर किलो के भाव बिकने वाले प्यार पर अपनी जिंदगी निछावर कर देते हैं |
प्यार एक त्याग का नाम है , तपस्या और समर्पण का नाम है | घर हो , समाज हो , देश हो या फिर दुनियां , सभी को समझना होगा - त्याग है तो प्यार है | रही बात लड़की की जिसे आज की तारीख में लोग प्रेमी या प्रेमिका का नाम दे देते हैं , इनदोनो के नाम से ऊपर उठकर ऐसे बच्चे अपने परिवार के प्यार / तपस्या और इंतज़ार को पैनी दृष्टि से देखे और अपने बहुमूल्य कीमती जीवन को यूँ न लुटाये | जिंदगी नहीं मिलती दूबारा , ये सभी जानते हैं इसे समझना होगा और अपने अनमोल जिंदगी को बचाना होगा देश के लिए , समाज के लिए व परिवार के लिए | ......... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर