Breaking News
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में एक बड़ी घोषणा जारी की है , जहाँ अब घर - घर सरकारी राशन पहुंचाने हेतु विभाग काम करेगी , जिसका समर्थन आम आदमी पार्टी के संस्थापक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने किया है |
केजरीवाल ने इस सोंच व घोषणा का स्वागत करते हुए इसे एतिहासिक करार दिया है | उन्होंने कहा है कि - अब इसका समय आ गया है | इस स्कीम को मैंने दिल्ली मे शुरू की थी जिसपर पाबंदी लगाईं गई | मैंने दिल्ली में मुहल्ला क्लिनिक बनाना चाह , CCTV लगाना चाहा , स्कूल / अस्पताल बनाना चाहा उसपर रोक लगी | भाजपा के केंद्र सरकार ने हर कदम पर रोक लगाया | पिछले 75 साल से इस देश के लोगो को रोको गया है | इस देश के लोग बहुत अच्छे है | बहुत सारी बातो के बीच उन्होंने यह भी कहा - दो राज्यों के अन्दर लोगो ने कट्टर ईमानदार सरकार बनाई है ,अब देश तरक्की करेगा , आगे बढ़ेगा | उन्होंने देश की सभी ताकत को चुनौती देते हुए कहा कि - कितनी भी कोशिश कर लीजिये अब देश रुकने वाला नहीं |
कुछ हीं दिन हुए है भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुए और उन्होंने यह 10 ऐसे महत्वपूर्ण योजना लागू किये जिसे बहुत जल्द शुरू किया जाना है | भगवंत मान ने कहा - अब हमारी बुजुर्ग माताओं को राशन के लिए घंटो लाइन में नहीं लगाना पड़ेगा और न हीं किसी को अपनी दिहाड़ी छोड़कर नुकसान का सामना करना पड़ेगा | आज मैंने फैसला लिया है कि - आपकी सरकार आपके घर तक राशन पहुंचाएगी |
उन्होंने कहा कि - दुनियां डिजिटल हो गई है | एक फोन से सभी कुछ घर पर पहुँच जाता है तो फिर गरीबों को क्यूँ नहीं उनके हिस्से का राशन उनके घर तक पहुंचे | घर से 2 किलोमीटर इन्हें राशन लेने आना होता है जो अब इन्हें घर बैठे साफ सुथरे ढंग से पैकेट में बंद अनाज इनके घर तक पहुंचाए जायेंगे | वहीं एक महत्वपूर्ण बात यह भी कहा कि - अधिकारी फोन करके यह मालुम करेंगे कि आप घर पर है या नहीं |
भगवंत मान ने कहा कि - हम जनता को इतनी सुविधा देंगे , ताकि एक गरीब को भी मुश्किलों का सामना न करना पड़े |
अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि - आज वो जमाना आ गया है , जब वीजा तक आपके घर पर हीं पहुँच जाता है | तो ऐसे में अब इस सामान को भी पंजाब में पहुंचाने का काम शुरू किया गया है , अब अन्य प्रदेशो में भी लागू किया जा सकेगा | उन्होंने कहा - पंजाब के लिए खुश हूँ , देश के लिए खुश हूँ | भगवंत मान जी ने आज बहुत शानदार ऐलान किया है | मै समझता हूँ कि आने वाले समय में इसका असर पड़ेगा |
इनकी बातो को सुनकर ऐसा लगता है कि सच में इनके दिल पर लोगो की पीड़ा मौजूद है | इन्होने सही निर्णय लिया है जो जनता के हित में है | वैसे भी देखा जाए तो अधिकांशतः सिख समुदाय के लोग अन्न दान करने की प्रक्रिया बहुत पूर्व से करते आ रहे है जिसमे कोई अंतर नहीं रखते , वह गरीब हो या अमीर | अधिकांशतः गुरुद्वारे में सभी को एक सामान भरपेट भोजन मिलता है और यहाँ तो सत्ता की बात है | ऐसे में गरीबो के घर साफ सुथरा अन्न जरुर पहुंचाए जायेंगे , लोग ऐसी उम्मीद जता रहे हैं | ........( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर