Breaking News
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने 100 करोड़ की वसूली का आरोप लगाया था | ED ने पूछताछ के लिए उन्हें समन भेजा था कि वे शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस में उपस्थित हो | अनिल देशमुख की जगह उनेक वकील ED दफ्तर पहुंचे और निजी कारण बताते हुए एक नई तारीख देने कि अपील की |
बीते शुक्रवार को ED की 6 टीम , उनके 6 ठिकानों पर रेड की थी और उनके पर्सनल सेक्रेटरी संजीव पलांडे और पर्सनल असिस्टेंट कुंदन शिंदे को , देर रात इन दोनों को प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लोंड्रिंग एक्ट PMLP के तहत गिरफ्तार कर लिया | आज कोर्ट में इनकी पेशी हुई , जहाँ कुछ देर जिरह के बाद उन्हें 1 जुलाई तक ED की कस्टडी में भेज दिया गया है | ED द्वारा दोनों से पूछताछ जारी है और बहुत जल्द अनिल देशमुख के सामने बैठाकर पूछताछ करने की संभावना है |
अनिल देशमुख के घर 2 बार रेड किया जा चूका है | इनपर मनी लोंड्रिंग की जांच जारी है |
अनिल देशमुख पर पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने करीबन ढाई माह पूर्व आरोप तब लगाया था , जब मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को निलंबित किया गया था | तब परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उर्द्धव ठाकरे को लिखित पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि - गृहमंत्री अनिल देशमुख , सचिन वाजे को हर माह 100 करोड़ रुपये वसूलने का टार्गेट दिया था |
इस ब्यान के बाद ED ने तलोजा जेल जाकर बर्ख्वास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे का भी ब्यान दर्ज किया | ये सभी बातें परमबीर सिंह का ट्रान्सफर और सचिन वाजे का बर्खास्त के बाद आई और अनिल देशमुख को गृहमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा |
अब देशमुख का कहना है कि - जब परमबीर सिंह आयुक्त थे , तब आरोप क्यूँ नहीं लगाया ? पद से हटने के बाद वो झूठा आरोप लगा रहे है | उन्होंने कहा कि - ED की करवाई में मै पूरा सहयोग कर रहा हूँ और जबतक जांच चलेगी सहयोग करता रहूँगा | बहुत जल्द सच्चाई सामने आएगी |
इनके करीबी और 3 दर्जन से भी ज्यादा कंपनी के डायरेक्टर रहे सागर के ठिकाने नागपुर में भी आज ED का रेड जारी है | सूचना के आधार पर सागर का करोड़ों का बिजनेस कोलकाता में भी फैला हुआ है | कल इनके घर और कार्यालय दोनों जगह रेड होने से इनकी मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है | इनके नागपुर स्थित आवास पर भी छापा मारा गया और उनके परिवार के सदस्य से भी पूछताछ की गई | करीब 10 घंटे तक चली इस रेड के बाद ED ने उनके यहाँ से कुछ दस्तावेज लेकर बाहर निकल गए | अब ED दस्तावेज को पूरी तरह खंगालेगी और कुंदन शिंदे और संजीव पलांडे से विशेष पूछताछ के बाद अंजाम तक पहुँचने की तैयारी में जुटेगी | ......... ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर