Breaking News
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चाची का कोरोना से निधन , वे 80 वर्ष की थी | उनका नाम नर्मदाबेन मोदी था | यह जानकारी प्रधानमंत्री के भाई पहलाद मोदी ने दिया , कहा की - वे 10 दिनों से कोरोना संक्रमित थी | जिससे उन्हें अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था | आज मंगलवार हनुमान जयंती के पवित्र माह व दिन में अंतिम साँस ली | उनके पति जगजीवन दास की कई साल पहले हीं मृत्यु हो चुकी है |
प्रधानमंत्री मोदी के भाई के परिवार अहमदाबाद के न्यू रानिप इलाके में रहते हैं |
प्रधानमंत्री मोदी की चाची के निधन पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर लिखा :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चाची श्रीमती नर्मदाबेन मोदी जी के निधन से अत्यंत दुःख हुआ | ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान , एवं परिजनों को यह गहन पीड़ा सहन करने की शक्ति , देने की प्राथना करता हूँ , विनम्र श्रधांजलि |
वही बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विट कर शोक जताया , उन्होंने लिखा कि :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चाची श्रीमती नर्मदाबेन मोदी जी के दुखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनायें है | ईश्वर से प्राथना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें | .... ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर