Breaking News
दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में MBBS की एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया है | छात्रा का नाम दिव्या यादव है , जिसकी उम्र 19 साल है |
सूचना के आधार पर हम आपको बता दे कि - दिव्या परीक्षा मे फेल हो जाने के वजह से डिप्रेशन में चली गई थी , इसलिए उसने सुसाइड करने का कदम उठाया |
दिव्या यादव मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में MBBS प्रथम वर्ष की स्टूडेंट थी | गुरुवार को वह कॉलेज के ओल्ड गर्ल्स होस्टल संजीवनी के कमरा नंबर 64 में सीलिंग फैन से खुद को लटकाकर सुसाइड कर लिया | जानकारी के मुताबिक़ होस्टल का यह कमरा खाली रहता था |
पूछताछ के दौरान रूम पार्टनर से पता चला कि - दो पेपर में वह फेल हो गई थी , जिसका परिणाम 29 दिसम्बर को जारी किया गया था | फेल होने के वजह से वह डिप्रेशन में थी , जिसको लेकर उसने ऐसी जघन्य घटना को अंजाम दिया |
दिव्या यादव जिस कमरे में सुसाइड की थी वह अन्दर से बंद था | इसलिए छात्रावास के कर्मचारियों को कमरे का दरवाजा तोड़ना पड़ा | इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई , जो मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से उतरवाया और पंचनामा करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
इस मामले के जाँच के दौरान मृतक के रजिस्टर से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है , जिसके आधार पर प्रशासन आगे की करवाई शुरू कर दी है | ..... ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर