सूरत से बहुत जल्द 4 शहरो के लिए उड़ाने शुरू की जायेंगी | Bhavyashri News
- by Admin (News)
- Jan 11, 2023
एक बार फिर एयर एशिया ने सूरत से उड़ानों का दायरा बढ़ाने हेतु अपना शिड्यूल जारी किया है | अब सूरत में 4 जगहों के लिए उड़ाने भरी जायेगी जिससे उपभोक्ता की परेशानी तो दूर होगी हीं साथ हीं सूरत शहर और भी निखर उठेगा वहीं उधोग की आर्थिक स्थिति में भी इजाफा होगा |
विमानन कंपनी ने अपने पोर्टल पर सूरत एयरपोर्ट से 4 अलग अलग शहरो की कनेक्टिविटी को पूर्व में शो कर दिय था | सोमवार को 3 फ्लाइट्स दिल्ली , बैंगलुरू व कोलकाता का संभावित शिड्यूल जारी किया गया , बहुत जल्द बुकिंग भी आरम्भ कर दी जायेगी और संभावना है कि मार्च में यह उड़ान अपनी गति आरम्भ करे|
मालुम हो कि विमानन कंपनी एयर एशिया ने जून 2018 में भी सूरत के एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी मगर 3 महीने के बाद हीं उड़ाने बंद कर दी गई थी |
यह एयर एशिया की सहायक सेवा है जो एशिया की सबसे कम किराए पर उड़ान भरती है मगर अभी सारे विमानों के किराए में कम्प्रिजन करने के बाद हीं निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है कि सबसे किफायती किराया किस विमान का है ?
19 फ़रवरी 2013 को देश इस घोषणा से वाकिफ हुई कि यह एयर लाइन सहायक कार्य के रूप में टाटा संस एवं एयर एशिया द्वारा संचालित की जायेगी | यह सहायक कार्य टाटा के उड़ान इंडस्ट्री में 60 साल के बाद वापसी के रूप में देखा जा सकता है |
अब थोड़ा मालिकाना हक़ पर गौर करे तो 49% एयर एशिया का , टाटा संस का 30% एवं बचा हुआ 21% भाग पर अमीत भाटिया का हक़ होगा |
तो अब बहुत जल्द गुजरात व अन्य राज्य के लोगो को उड़ान में बहुत सुविधा मिलने वाली है | वह इसलिए कि इस शहर में बिजनेस का दौर काफी ज्यादा है | ....... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )

रिपोर्टर
Admin (News)