रेल ट्रैक के किनारे लगे पीले कलर के बोर्ड पर सी / फा or W / L क्यूँ लिखा रहता है ? Bhavyashri News
- by Admin (News)
- Aug 08, 2022
अगर आप भारतीय रेल से यात्रा किये है तो कई बार आप देखते होंगे ट्रैक के बगल में एक पिला कलर का बोर्ड लगा होता है जिसपर काले अक्षर में सी / फा या W / L लिखा होता है | आखिर इसका मतलब क्या है और भारतीय रेलवे के इस इंडिकेशन का मतलब क्या होता है आइये ? जानते है |
इस साइन बोर्ड का इस्तेमाल सिटी फाटक को दर्शाने के लिए किया जाता है | इस बोर्ड के जरिये लोको पायलट ( ट्रेन ड्राईवर ) को यह चेतावनी दी जाती है कि - आगे रेलवे क्रासिंग या फाटक आने वाला है | यहाँ से लगातार लोको पायलट ट्रेन का हॉर्न बजाते हुए क्रासिंग को पार करे | क्यूंकि यह फाटक आवागमन वाले इलाके में होता है जहाँ से अक्सर इंसान , जिव - जंतु या जानवर आते जाते रहते है |
ट्रेन की सिटी को सुनकर रेलवे क्रासिंग पार कर रहा कोई भी जिव सतर्क हो जाए और ट्रेन गुजरने तक रेलवे क्रासिंग को पार न करे |इसलिए रेलवे ट्रैक के बगल में पीले कलर के बोर्ड पर काले अक्षर में सी / फा या W / L लिखा होता है | ........... ( भारतीय रेल से सम्बंधित जानकारी :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
नोट :- अन्य समाचार पढ़ने के लिए निचे न्यूज़ टाइटल पर क्लिक करे :-
सनकी पति ने अपनी पत्नी और बेटी का सर धर से अलग किया और फिर विडियो बनाया |
डोम्बिवली में व्यापारी का फ़िल्मी स्टाइल में अपरहण , पुलिस ने भी दिखाया फ़िल्मी स्टाइल और धर दबोचा |
हर हर शम्भू गाने वाली फ़रमानी नाज़ के समर्थन में उतरी मुस्लिम संगठन , करेगी सम्मानित |
पिता ने कुल्हाड़ी से अपने हीं बेटे का हाथ काटा और फिर हाथ लेकर थाने पहुंचा |

रिपोर्टर
Admin (News)