Breaking News
नांदेड में रहने वाले बिल्डर संजय बियाणी को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी | इस अंजाम के दौरान उनके ड्राईवर की भी गोली लगी है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है |
नांदेड के जाने माने बिल्डर संजय बियाणी को मंगलवार की सुबह करीब 11 : 30 बजे उनके घर के सामने बाइक पर सवार दो अपराधी ने दिन दहाड़े देसी पिस्टल से गोली मारकर फरार हो गए | संजय बियाणी गाड़ी से निकलकर नांदेड के शारदा नगर स्थित अपने घर के अन्दर प्रवेश करने हीं वाले थे तभी अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया गया |
सिर में गोली लगने के कारण घटना स्थल पर हीं संजय बियाणी की मौत हो गई और उनके ड्राईवर का उपचार अभी अस्पताल में चल रहा है | यह दर्दनाक हादसा घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो चूका है जिसके आधार पर पुलिस आगे की करवाई कर रही है |
जानकारी के आधार पर पुलिस ने बताया कि - अपराधियों ने इस अपराध को अंजाम देने में देसी पिस्तौल का इस्तेमाल किया है | पुलिस का मानना है कि - हमलावरों ने जिस तरह से बिल्डर के ऊपर गोलियां बरसाई है , उससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि ये दोनों पेशेवर अपराधी थे |
विमंतल थाने की पुलिस ने इस मामला को दर्ज कर लिया है और SIT टीम गठित कर CCTV के आधार पर आगे की करवाई में लगी हुई है | CCTV फूटेज में 2 हमलावर साफ साफ दिखाई पड़ रहा है जो संजय बियाणी के ऊपर लगातार गोलियां बरसाते हुए बाइक पर सवार होकर वहां से फरार हो गए | पुलिस CCTV के आधार पर अपराधियों को घटना स्थल तक आने और वहां से भागने के सभी रास्तों की बारीकी से जांच कर रही है |
पूछताछ के आधार पर ऐसा माना जा रहा है कि - फिरौती की वजह से इनकी हत्या की गई है | इस घटना के बाद नांदेड में तनाव का माहौल बना हुआ है और फिलहाल पुलिस ने शहर में नाकाबंदी लगा दी है | ......... ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर