Breaking News
आज सुबह 7:30 बजे से हीं शिवसेना सांसद संजय राउत के घर ED की टीम तलाशी ले रही है | विशेषकर संजय राउत के कमरे की तलाशी ली गई है | वहीं ED की टीम 6 घंटे से उनसे पूछताछ भी कर रही है |
27 जुलाई को ED के कार्यालय में संजय राउत को पेश होना था , मगर वे ED कार्यालय नहीं पहुंचे | जिसके बाद आज ED की टीम इनके घर पर दस्तक दी जिसमे 10 / 12 अधिकारी मौजूद है | कुछ अधिकारी इनके 2 करीबी के घर पर भी करवाई के लिए पहुंची है | ये 2 करीबी कौन है इनका नाम अभी सामने नहीं आया है |
जानकारी के आधार पर संजय राउत ED के करवाई में खुलकर अपना सहयोग नहीं दे रहे हैं | ED दफ्तर के बाहर इस वक्त कुछ ज्यादा ही संख्या में पुलिस बल तैनात है | संभावना है कि ED संजय राउत को हिरासत में लेकर अपने दफ्तर पहुंचेगी |
जैसे ही संजय राउत के घर पर ED अफसर के आने की बाते शिवसैनिको को मिला , इनके कार्यकर्ता संजय राउत के दरवाजे पर पहुंचकर नारेबाजी लगा रही है और उनके नारे है - "ऐसा भाजपा व केंद्र की सरकार ने किया है" |
भाजपा के खिलाफ नारेबाजी लगाती हुई शिवसैनिको को संजय राउत ने अपने खिड़की से हाथ हिलाते हुए अभिवादन किया है |
संजय राउत ने करवाई के दौरान ट्विट कर अपनी बाते देश के सामने रखते हुए कहा - मेरा किसी घोटाले से लेना देना नहीं है | मै शिवसेना प्रमुख "बाला साहेब ठाकरे" की शपथ लेकर यह कहा रहा हूँ | उन्होंने हमें लड़ना सिखाया है , मै शिवसेना के लिए लड़ना जारी रखूँगा | यह झूठी करवाई है मै शिवसेना नहीं छोडूंगा ,मै मर भी जाऊं मगर समर्पण नहीं करूँगा |
संजय राउत के भांडुप स्थित बंगले "मैत्री" पर ED की करवाई हो रही है जहाँ संजय राउत और उनके भाई सुनील राउत जो अभी विधायक है दोनों मजूद है |
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अभी दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और जे पी नड्डा से कैबिनेट विस्तार के मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं |
आपको बता दे - यह जमीन का मामला मुंबई के बहु चर्चित इलाका गोरेगांव के पात्रा चाल से जुड़ा है | यह जमीन महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी का है और इसी स्थल से जुड़ा यह मामला 3034 करोड़ रुपये के घोटाले का है जहाँ 2011 में इस जमीन का कुछ हिस्सा बिल्डर से बेच दिया गया था |
इसी जमीन पर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को 3 हजार फ्लैट्स बनाने का काम मिला था जिसमे 672 फ्लैट्स उस नागरिक को मिलना था जो इस जमीन पर पूर्व से मैत्री चाल में रह रहे थे | बाकी फ्लैट्स म्हाडा और उक्त कंपनी की दिया जाना था |
2020 में महाराष्ट्र में PMC बैंक घोटाले की जांच में प्रवीन राउत जो गुरुआशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व निदेशक है , पता चला कि बिल्डर की पत्नी के बैंक खाते से संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के खाते में 55 लाख रुपये ट्रांसफर किये गए थे |
ED जाँच के दौरान इन्ही पैसे से संजय राउत ने दादर में एक फ्लैट्स ख़रीदा था | अप्रैल माह में संजय राउत का 9 करोड़ रुपये और वर्षा राउत की 2 करोड़ रुपये की सम्पति को ED ने जब्त किया |
रियल स्टेट कारोबारी प्रवीन राउत पर आरोप लगा है कि - उन्होंने पात्रा चाल में रहने वाले लोगो से धोखा किया है |
संजय राउत के 83 लाख का दादर स्थित फ्लैट्स को सील कर दिया गया है | इसी फ्लैट्स के लिए वर्षा राउत के अकाउंट में राशि ट्रांसफर किये गए थे |
इतनी
देर तक ED उनके आवास पर मौजूद है , 5 बजने के बाद सारा मामला स्पष्ट होने
की संभावना दिखाई पड़ रही है | या तो ED की टीम साक्ष्य और सबूत लेकर वापस
जायेगी या फिर विशेष जानकारी हेतु संजय राउत को लेकर अपने कार्यालय
पहुंचेगी | .......... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर