Breaking News
एक बार एक चींटी हाथी के पीठ पर बैठकर घुमने जा रहा था , तभी अचानक सामने एक कच्चा पूल आ गया |
पूल देखकर चींटी घबरा गया और हाथी से बोला :- हाथी भाई , आप ये पूल पार कर लोगे या फिर मै उतर जाऊं |
पिता ने पुत्र को फोन लगाया और कहा :- कहाँ हो बेटा ?
बेटा :- रूम में हूँ | परीक्षा सर पर आ गया है , इसलिए बहुत पढ़ना पड़ता है ..... और आप कहाँ है पिताजी ?
पिता :- ठेके पर , तुम्हारे पीछे खड़ा हूँ सबसे लास्ट में | एक हाफ मेरा भी ले लेना
80 साल की एक महिला ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी डाली |
जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा :- इस उम्र में आप तलाक क्यूँ लेना चाहती है ?
महिला :- जज साहब मेरे पति मुझपर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं |
जज :- वो कैसे ?
महिला :- उनको जब मर्जी होता है वो मुझे खरीखोटी सुना देते है और जब मै कुछ बोलती हूँ तो अपनी कान के मशीन निकाल देते है |
रिपोर्टर