Breaking News
अमेरिका में लीगल डाक्यूमेंट्स के बिना प्रवेश कराने वाले तस्कर के नाम का पर्दाफाश हुआ | यह विदेशी नागरिकों से पैसे लेकर उन्हें जाली डाक्यूमेंट्स बनवाकर अमेरिका में प्रवेश कराने का काम तेजी से करते हुए अपना एक अच्छा ख़ासा नेटवर्क तैयार कर लिया |
आखिरकार आबिद अली खान का नाम तस्करी में क्यूँ शामिल हुआ ? और इन्हें पकड़े जाने और तस्करी को रोकने के लिए अमेरिकी सरकार ने इसपर 20 लाख डॉलर का ईनाम रखा है | भारतीय मुद्रा में यह डॉलर 15 करोड़ रुपये है |
अमेरिका के गृह विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आबिद अली खान के विषय में विशेष जानकारी देने वाले को या उनकी गिरफ्तारी करवाने वाले को 20 लाख डॉलर ईनाम के रूप में देने की घोषणा की गई है |ये दस - दस लाख का दो डॉलर है |
आबिद अली खान पकिस्तान से तस्करी का नेटवर्क चलता है | यह नेटवर्क लोगों को दूसरे देश में जाने के लिए गलत डाक्यूमेंट्स बनवाकर देने का काम करता है |अमेरिका जाने के लिए लोगों से मुंह मांगी रकम वसूलकर ये मध्य पूर्व एवं दक्षिण - पश्चिम एशिया के रास्ते उन्हें अमेरिका में दाखिल कराने का काम कर रहा है | आबिद अली खान एक पाकिस्तानी नागरिक है , जिसपर 15 करोड़ का ईनाम रखा गया है |
अमेरिकी सरकार के गृह विभाग ने इस तस्करी का पूरी तरह खात्मा करने के लिए कदम बढ़ा चुकी है , जिसे जड़ से सफाया करने के लिए सबसे पहले आबिद अली खान को गिरफ्तार करना जरुरी है | फिर अमेरिका में गलत रूप से प्रवेश करने वाले लोगों के लिए रास्ता बंद हो जाएगा | ....... न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर