Breaking News
इंसानियत और ईमानदारी के सामने हर शब्द बौना पड़ जाता है | वहीं जब किसी के लूट लिए गए जिंदगी के तमाम जमा पूंजी के बिलखते मन के जख्म पर सकूँ के भाव का मलहम लगाने कोई इंसान , इंसानियत के गोद में उन्हें बिठाकर लोरी सुना दे , तब कितनी मीठी नींद के आगोश में इंसान सफ़र करने लग जाता है , जैसे कि उन्हें जन्नत का सुख मिल गया हो |
हम बात कर रहे है श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप चौधरी की , इन्हें भारत का सैल्यूट | जिन्होंने 90 वर्षीय एक बुजुर्ग को अपनी जेब से 1 लाख रुपये की राशि गिफ्ट कर सिर्फ इंसानियत को हीं जिन्दा नहीं रखा , बल्कि एक विश्वास को भी मरने नहीं दिया |
पिछले हफ्ते शनिवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति जिनका नाम अब्दुल रहमान है , ये चना बेचने का काम करते है , इनकी उम्र 90 वर्ष है | इनके घर से एक लाख रुपये , जो उन्होंने जमा किये थे और उन रुपयों को उन्होंने अपनी अंतिम संस्कार के लिए भी सिंचित कर रखा था , चोर ने उन्हें अकेला पाकर उन रुपये को चुरा लिया , साथ हीं लूटेरे ने उनकी पिटाई भी की | यह राशि उन्होंने अपने पास रखा था , ताकि धन खो न जाए |
पिछले हफ्ते हीं लूटेरे ने उनकी पिटाई की और उनकी जमा पूंजी छीन ली | बुढा मन कलप गया , जिसकी वेदना लोगों ने सुनी और सोशल मीडिया पर एक विडियो भी डाल दिया |
यह विडियो जिसमे उनकी आपबीती शूट किया गया था , कश्मीर में वायरल हो गया | इस विडियो पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप चौधरी का ध्यान गया और वे भावविहल हो गए एवं उन्होंने मन में ठान लिया कि इनकी मदद होनी चाहिए | पुलिस अधीक्षक ने चना बेचने वाले अब्दुल रहमान को 1 लाख रुपये अपने जेब से दे दिया | अब्दुल रहमान के चहरे पर एक गजब की मुस्कराहट नूर बिखेरती आभा प्रगट की | साथ हीं सभी लोग उन्हें देखकर खुश हुए और पुलिस अधीक्षक संदीप चौधरी की वाहवाही करने लग गए |
ऐसा कहा गया है - आंसू पोछने वाले उन हाथों की जिंदगी में कभी दुःख की घड़ी नहीं आती | क्यूंकि कर भला तो हो भला और कर बुरा तो हो बुरा , इस युक्ति से यहीं जान पड़ता है कि - जिसने बुजुर्ग की पिटाई करके एक लाख रुपये छीन लिए , उस बद्दुआ को लूटेरे हर हाल में भोगेंगे | फिलहाल हम बात कर दे पुलिस अधीक्षक संदीप चौधरी कि , तो इन्होने इस बुजुर्ग की सिर्फ दुआएं हीं नहीं बटोरी , बल्कि ऊपर वाले के आशीर्वाद के साथ हीं धरती के इंसान का वाहवाही भी पा लिया |
उप महापौर एसएमसी , परवेज अहमद कादरी ने कहा - श्रीनगर पुलिस और @संदीप -IPS-JKP द्वारा बुजुर्ग चना विक्रेता के लिए उनके घर से लुटे गए एक लाख रुपये के साथ सहायता करने के लिए सराहनीय निर्णय | अब्दुल रहमान ने अपनी अंतिम संस्कार के लिए पैसे बचाए थे और यह नाश्ता बेचते है , साथ हीं इनका कोई नहीं यह अकेले हीं रहते है , सलाम सर |
ऐसे बहुत सारे लोगों ने कुछ सोशल मीडिया पर बाकी अपने ह्रदय से एक - दूसरे को यह बाते बता और सुना रहे है , जिससे लोगों के मन में कुछ अच्छा करने की ललक व हौसला पैदा होता जा रहा है | कुछ अच्छा करने वाले की नकल करने वाले लोग को सरआँखों पर बिठाए जाते है | यह बहुत हीं अद्दभुत व महान कार्य है , जिसके लिए हरेक को कदम आगे बढ़ाना चाहिए |
स्थानीय पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और लूटेरे को पकड़ने के लिए जांच जारी है | पकड़े जाने पर यह राशि भी अब्दुल रहमान को दे दी जायेगी , क्यूंकि इस राशि पर उनका अधिकार है | विश्वास अगर जिन्दा रहे , तो इंसान के हाथों से कुछ भी खोता नहीं | इंसान हर कुछ पा लेता है और उससे भी ज्यादा जो अंजाने में या किसी के द्वारा लूट लिए जाते है | आज ऐसा लगा रहा है कि - किसी विश्वास ने एक बार फिर अपनी वफ़ादारी / ईमानदारी और इंसानियत को जिन्दा रखकर सभी का आत्म स्पर्श कर गया हो | ऐसे में हीं पुलिस अधीक्षक संदीप चौधरी के कार्य का अनुकरण सिर्फ इंसान को महान हीं नहीं बनाता , बल्कि ऐसे लोग धरती पर पूज्यनीय बन जाते है और यह सिद्ध हो गया कि - इंसान में हीं भगवान मौजूद है |
इसीलिए किसी शायर ने लिखा है - जिसका कोई नहीं उसका तो खुदा हा यारो | ...... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर