Breaking News
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का एक विडियो इनदिनों तेजी से वायरल हो रहा है , जिसमे एक महिला प्रोफ़ेसर द्वारा एक गरीब ठेलेवाले पर नासमझी व क्रूरता करते हुए देखा जा सकता है | मोहतरमा के यह लक्षण शिक्षा जगत को शर्मसार कर उनकी ओछी हड़कतो को और भी बदरंग कर गया |
सूचना के आधार पर - यह मोहतरमा एक निजी यूनिवर्सिटी में प्रोफ़ेसर है |
विस्तार से हम आपको बता दे - यह एक गरीब पपीते बेचने वाले की छोटी सी भूल कही जा सकती है या फिर यह भूल पपीता वाले की न होकर मोहतरमा की हो | ऐसा हम इसलिए कह सकते है - क्यूंकि बड़ी मछली हीं अक्सर छोटी मछलियों को खा जाने का काम करती है |
मोहतरमा पेशे से प्रोफ़ेसर है | ऐसे शिक्षा का क्या फायदा ? जो उन्होंने ग्रहण किया | हमारा भारत ऐसे प्रोफ़ेसर द्वारा तिरस्कार किये जा रहे एक गरीब का वायरल विडियो अपनी आँखों से देखते हुए बर्दाश्त कर पायेगा !
यह घटना बरखेड़ी इलाके की है | इनके घर के पास कार खड़ी थी , ठेले वाला पास से गुजरा और कार में जरा सी ठेस लग गई | प्रोफ़ेसर इसे देख आग बबूला हुई और बाहर निकलकर इनके ठेले का पपीता सड़को पर फेकना शुरू कर दिया | धीरे - धीरे सड़को पर भीड़ बढ़ना शुरू हो गया , इस दौरान वह फल बिक्रेता मोहतरमा से गुजारिश करता रहा कि - वो ऐसा ना करे , लेकिन वो मान नहीं रही | जबकि उनके कार को कोई नुकसान नहीं हुआ बावजूद फल वाला गिड़गिड़ाते हुए विनती करता रहा - ऐसा मत करो , मुझसे नुकसान का पैसा ले लो | लेकिन इसके बाद भी महिला प्रोफ़ेसर नहीं मानी और लागातार हंगामा करती रही | लोग और भी ज्यादा इकठ्ठा हुए और मामला किसी तरह शांत किया |
विडियो देखने के लिए इस टाइटल पर क्लिक करे :-
मोहतरमा सड़को पर फल फेक समझ रही होगी मैंने बहुत अच्छा काम किया और डॉन की पदवी मिल जायेगी | मगर यह भूल गई - एक शिक्षित महिला जो प्रोफ़ेसर की पद पर विराजमान हो , ऐसी तुच्छ व ओछी हड़कत उनपर शोभा नहीं देता | उनके कार में बस थोड़ी सी ठेस लगी थी , काश की बड़ी वाहन से ठेस लगी होती , तो इन्हें अपनी लम्बाई का अंदाजा मिल जाता | बचपन में हमलोगों ने पढ़ा था - "क्षमा बड़न को चाहिए छोटन का उतपात" मगर अफ़सोस ! यह पढ़ना भूल गई या फिर पढ़कर भूल गई |
लेकिन इस भीड़ में कोई सख्स ऐसा भी था जो इस दृश्य का विडियो बना रहा था | यह विडियो जैसे हीं वायरल हुआ लोग महिला पर करवाई की मांग करने लगे |अब देखना है - इस हड़कत के लिए इनपर कौन सी धारा लगेगी ? ...... ( न्यूज़ / फीचर :- आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर