Breaking News
शहर की लड़की की शादी गाँव में हो गई |
लड़की की सासू माँ ने उसे भैंस को घास डालने को कहा |
बहु घास लेकर , भैंस के पास पहुंची तो , भैंस के मुंह में झाग देखकर वह वापस लौट आई |
सासू माँ :- क्या हुआ बहु , घास लेकर वापस क्यूँ आ गई ?
बहु :- सासु माँ , भैंस अभी अपने मुंह से दूध गिरा रही है , जल्दी बाल्टी दीजिये नहीं तो सारा दूध जमीन में गिर जाएगा |
पति अपने पत्नी के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा :- तुझमें रब दिखता है , यारा मै क्या करूँ ?
पत्नी :- इसमें करना क्या है ? हर रोज माथा टेक के 2000 का नोट चढ़ा दिया करो |
एक प्लेन तूफ़ान में फंस गया | पायलट ने कहा :- किसी को बचने की दुआ आती है क्या ?
एक बाबा खुश होकर बोला :- जी हाँ , मुझे आती है |
पायलट :- तो ठीक है बाबा , आप दुआ करते बैठे रहिये , एक पैराशूट कम है |
फ्लाइट में एक बच्चे ने 3 सिक्के निगल लिए |
माँ चिल्लाई :- कोई मेरे बच्चे को बचाओ !
तभी एक आदमी दौड़ कर आया और बच्चे को आड़ा - तिरछा , ठोक - पीटकर , सिक्के निकाल दिए |
बच्चे की माँ :- थैंक्स , आप डॉक्टर है क्या ?
आदमी :- नहीं जी मै नरेन्द्र मोदी हूँ | पैसे कैसे निकालना है , ये बखूबी आता है मुझे |
टीचर :- बच्चों 1869 में क्या हुआ था ?
राजू :- गाँधी जी का जन्म
टीचर :- बिल्कुल सही , बैठो निचे |
टीचर :- पप्पू तू बोल .... 1872 में क्या हुआ ?
पप्पू :- गाँधी जी 3 साल के हो गए | मै भी बैठूं क्या सर ?
भाव्यश्री न्यूज़ ; सोशल मीडिया के सौजन्य से
रिपोर्टर