Breaking News
मृत्यु कभी बोलकर नहीं आती | लोग निर्भीक अपनी जिंदगी के हर दौर से हर मोड़ पर सफ़र करते चले जाते है , मगर जिंदगी के इस सफ़र में कभी - कभी एक दौर ऐसा भी आता है जब दिल आह ! भरने पर मजबूर होते हुए आँखे मूंद लेती है |
बीते शुक्रवार को कुछ ऐसा हीं दौर आया जब चलती हुई ट्रेन में बैठे एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गई , यह मौत स्वाभाविक नहीं था | ट्रेन में सफ़र कर रहे यात्री सुलतानपुर के थे , इनका नाम हरिकेश कुमार दूबे है और ये दिल्ली में काम करते थे |
बीते शुक्रवार को ये दिल्ली से सुलतानपुर अपने घर आने के लिए ट्रेन से यात्रा कर रहे थे की अचानक 110KM/H की रफ़्तार से चल रही ट्रेन में बाहर से झटके में खिड़की के अन्दर लोहे का रड सरका और हरिकेश दूबे के गले को फाड़ता हुआ सीट के अन्दर मुड़ गया | इस दिल दहला देने वाली घटना के इमेज को देखकर हीं लोगो के दिल काँप रहे हैं |
हरिकेश दूबे की मौके पर हीं मौत हो गई | यह देख ट्रेन में हलचल मचा और ट्रेन को यात्रियों ने चैन खींचकर रोका | घटना स्थल पर पुलिस और रेलवे के अधिकारीगण आकर इस साक्ष्य को एक - दूसरे से बुनते हुए घटना का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया |
हरिकेश दूबे की जिंदगी तो समाप्त हो गई | उनके परिजनों की हालत बयाँ नहीं की जा सकती | शुक्रवार की सुबह इनके व परिवार के लिए काला दिन साबित हुआ जब 9:30 बजे अलीगढ़ जिले के सोमना रेलवे स्टेशन पर घटी इस दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को विचलित कर दिया | रूह काँप जाने वाली इस घटना से सभी आहत हुए |
12876 नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन के सामान्य कोच में हरिकेश दूबे बैठे थे | रेलवे के कर्मचारी द्वारा इस लापरवाही भरे करतूत ने एक निर्दोष जिंदगी को छलनी करते हुए लील गया | उनके सारे सपने एक क्षण में बिखर गए और विलुप्त हुआ अपने घर वालो से मिलने का वह सपना | सपना सपना ही रह गया और घर वाले के उत्साह में पानी फिरा और अपनो की मृत्यु की सूचना हाथ लगी |
मृत्यु बोलकर कभी नहीं आती , यह तो बिन बुलाये मेहमान बनकर जिंदगी में दस्तक देती है और छीन लेती है मोह - मोह के वह धागे जिन्हें सभी लोग मिलकर बुनते है , साकार करने के लिए | यह धागे कई टुकड़े में बिखर कर सफ़र कर गई और दुनिया को कहा अलविदा |
ईश्वर इनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस घटना को सहने की ताकत | .......... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर