Breaking News
उत्तरप्रदेश में 37 साल बाद इतिहास रचने वाला है जहाँ एक बार फिर भगवा रंग लहरायेगा और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होकर राज्य की विकास में चांदनी गढ़ेंगे |
ख़ुशी के इस आलम में योगी आदित्यनाथ अभी दिल्ली में जमे हुए हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाक़ात करने का दौर जारी है | वहीं उत्तरप्रदेश के नेतागणों की भी कतारें डिप्टी CM की कुर्सी को पाने की होर में लगी है जो आज चर्चा का विषय है | पहले कार्यकाल में तो 2 डिप्टी CM थे ( केशव प्रसाद मौर्य और डॉ० दिनेश शर्मा ) , परन्तु दूसरे दौर में 1 या फिर 2 डिप्टी CM होंगे कुछ कहा नहीं जा सकता |
संभावना है कि केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान को इस पद के लिए उपयुक्त समझा जाए | परन्तु अभी योगी आदित्यनाथ दिल्ली में इसी मुद्दे को लेकर वरिष्ठ नेतागण के साथ इस अहम् फैसले को लेने वाले हैं |
केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान पूर्व डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य व डॉ० दिनेश शर्मा सहित स्वतंत्र देव सिंह और बृजेश पाठक आदि इस पद की कुर्सी के नए चेहरे हो सकते है |
इस बार लादो में जाटो के भारी भरकम वर्ग में भाजपा को नुकसान का सामना करना पड़ा है | मुजफ्फरनगर में भाजपा के 2 उम्मीदवार - संगीत सोम और सुरेश राणा जिनपर भाजपा का भरोषा जमा था उन्हें हार का सामना करना पड़ा | 6 सीट में भाजपा के हाथ से 4 सीट फिसल गया |
अभी विधायकगणों का जमावड़ा दिल्ली में देखा जा रहा है जहाँ एक तरफ जीत की खुशियाँ रंगों में भरपूर है , वहीं नई सरकार का शपथ ग्रहण की भी तैयारी होनी बाकी है | डिप्टी CM का चेहरा भी बहुत जल्द सामने दिखाई पड़ने वाला है | इस कुर्सी पर कौन से चेहरे का रंग खिलता है साथ हीं कौन से विधायक को मंत्रिमंडल में कौन सा पद सौंपा जाना है ? यह सभी चेहरे तय होने के बाद इस नाम पर आखरी मुहर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैसले का लगना तय होगा |
होली के रंगों और उमंगो के बाद एक बार फिर इनपर पार्टी के मंत्री मंडल का रंग चढ़ने वाला है जिसमे राज्य का कमान हाथ में लिए ये अपनी जिम्मेदारी लेकर विकास में कूद पड़ेंगे | यह दौर भी उल्लास से भरा होगा जहाँ भगवा रंग अपनी आगोश में विकास को एक बार फिर नूर से भर देने की तैयारी में है |
हाल हीं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के अहमदाबाद रोड शो में भगवा टोपी का रंग सबके सर पर चढ़ा दिया | यह दौर था 5 राज्य में हुए चुनाव नतीजे के बाद का जहाँ 4 राज्य में भगवा रंग लहराया |
अहमदाबाद एयरपोर्ट से सीधा "कमलम" 10 किलोमीटर के अद्दभुत रोड शो जिसमे कमल निशान वाली भगवा टोपी कार्यकर्ता व अन्य के सर पर अपनी जीत का परचम लहराती हुई खूब सुर्खियाँ बटोरती नजर आई | यह टोपी लाखो कार्यकर्ताओं के बीच बांटी गई है | एक रंग , एक बोल और एक उमंग पार्टी कार्यकर्ताओं की एक पहचान सर पर भगवा टोपी |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस टोपी को पहने सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को एक सूत्र में बांधने के लिए इस विशेष टोपी का वितरण किया है | साथ हीं भाजपा ने यहीं घोषणा की है कि - गुजरात विधानसभा चुनाव तक सभी एक हीं टोपी में नजर आयेंगे |
अब देखना है कि उत्तरप्रदेश में
मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होकर योगी आदित्यनाथ कौन सा रंग बिखेरने
वाले है और अपने नेता / कार्यकर्ताओं के सर पर कौन सा ............ यह तो
आने वाले कल में तय होगा | .......... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या ,
एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर