Breaking News
नोएडा से एक बड़ी दुखद घटना सामने आई है , जहाँ आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक कुरियर कंपनी के मालिक ने सुसाईड कर लिया है |
नोएडा के थाना सेक्टर 63 में गोडस्पीड कुरियर कंपनी के मालिक राज सिंह ने पहले अपने करमचारियों को खाने के लिए भेजा और फिर अपने दफ्तर में हीं शराब पी , उसके बाद खुद के तमंचे से गोली मार ली |इस बात का खुलासा तब हुआ , जब कर्मचारी खाना खाकर दफ्तर लौटे | राज सिंह को खून से लतपथ देख कर्मचारी ने मौके पर पुलिस को सूचना दी |
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि - घटना स्थल पर पहुँचने के बाद उन्होंने देखा की राज सिंह के हाथ में पिस्टल पड़ी हुई थी और उनके सर में गोली लगी थी |
सेन्ट्रल नोएडा के एडीसीपी इलामारन ने बताया कि - राज सिंह मूलरूप से जिला बन्दायु का रहने वाला था और अपने परिवार के साथ सुपर टेक इकोविलेज - 1 में रहता था | आत्महत्या करने से पहले राज सिंह ने शराब पी थी , घटना स्थल से ग्लास और शराब की बोतल भी बरामद हुई है | शराब पीने के बाद राज ने पिस्टल को अपने कनपटी पर सटाकर गोली चलाई , जिससे घटना स्थल पर हीं उसकी मौत हो गई |
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है , जहाँ फोरेंसिक टीम जाँच कर रही है | इधर पुलिस भी कर्मचारियों से पूछताछ और CCTV फूटेज के आधार पर खोजबीन शुरू कर दी है |
घटना स्थल से बरामद पिस्टल भी लाइसेंसी नहीं है |
पूछताछ के दौरान दोस्तों और रिश्तीदारों से आत्महत्या का कारण पता चला कि - राज सिंह नोएडा के थाना सेक्टर 63A-36 में गोडस्पीड नाम से कुरियर की कंपनी खोली थी , जो पिछले कई महीनो से घाटे में जा रही थी | पूछताछ के दौरान कुछ लोगों से कर्जा लेने की बात भी सामने आई है | राज सिंह की आर्थिक हालत काफी दिनों से ठीक नहीं थी , जिससे परेशान होकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया |
यह
आत्महत्या है या फिर सोंची समझी एक मर्डर , इसपर अभी स्पष्ट रूप से कह पाना
मुश्किल होगा | यह तो जांच पड़ताल के बाद हीं सबकुछ स्पष्ट हो पायेगा | पर
फिलहाल जो भी हुआ अच्छा नहीं हुआ | ऐसी घटना देख व सुनकर दिल दहला जाता है
और मन सोंचने पर मजबूर करता है - आखिर हमारी युवा पीढ़ी इतना कमजोर क्यूँ
होती जा रही है ! ........ ( न्यूज़ :- आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर