Breaking News
जीत का जश्न खुशियों से , गुलाल से , मिठाइयों से मनाई जानी चाहिए , न की तोड़फोड़ , गुंडागर्दी व खून - खराबे से |
कल पश्चिम बंगाल में TMC ने जीत का झंडा क्या लहराया कि , उनके कार्यकर्त्तागण बीजेपी कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की और कई जगह आग भी लगा दिया | आग वाली विडियो तो कल बीजेपी के राष्ट्रिय प्रवक्ता संबित पात्रा भी अपने मोबाइल से टीवी चैनल पर दिखला रहे थे |
बीजेपी कार्यालय में आगजनी का विडियो देखने के लिए इस टाइटल पर क्लिक करे :-
बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आते हीं राजनीति हिंसा का सिलसिला आरंभ हो गया | नतीजा रविवार को निकला , तब कई जगह आग लगी | वहीं सोमवार को भी बीजेपी के 2 कार्यकर्ताओं की पीट - पीट कर हत्या कर दिए जाने की खबर सामने है | विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाये जाने पर गृहमंत्री ने बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है |
पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया है कि , चुनाव के बाद से हीं हिंसा की प्रक्रिया में 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई है | बंगाल में अभी डर का माहौल है | यहाँ की पुलिस कुछ साथ नहीं दे रही है और सत्ताधारी पार्टी हाथ पर हाथ धरे बैठी है | बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने तब जाकर राज्यपाल से मुलाकात कर सारी बातों से उन्हें अवगत कराया | फिर उन्होंने करवाई का भरोषा दिया है |
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय प्रवक्ता संबित पात्रा ने हमले का एक विडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है | इसमें जीत का जश्न माना रहें कुछ लोग , संभवतया वे TMC के कार्यकर्ता हीं होंगे और एक घर में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं |
इस विडियो को देखने के लिए इस टाइटल पर क्लिक करें :-
राज्यपाल ने पुलिस अफसरों से इस घटना का जवाब माँगा है | उन्होंने पुलिस महानिदेशक और कोलकाता पुलिस कमिश्नर को लॉ एंड आर्डर की स्थिति पर बात करने के लिए बुलाया और कहा की चुनावी नतीजे निकलने के बाद राज्य में हो रही हत्याएं खतरनाक स्थिति के संकेत दे रहे हैं | 11 लोगों की जान जाने के क्रम में , उन्होंने कहा कि - राजनीति हिंसा और आराजकत को अनदेखी नहीं किया जा सकता | राज्यपाल ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है |
पश्चिम बंगाल के कुल 294 सीट में 213 सीटें TMC को मिली और 77 सीटें भाजपा को , अतिरिक्त सीटें पर अभी चुनाव होना बाकि है | इसलिए की कुछ उम्मीदवारों की कोरोना से मौत को लेकर चुनाव टाल दिए गए हैं | चुनाव आयोग ने ओडिशा की एक सीट पर भी चुनाव स्थगित कर दिए हैं , वहां 16 मई को चुनाव होने वाला था | साथ हीं मुर्शिदाबाद जिले व शमशेरगंज और जंगीपुर सीट पर भी अन्य कारण से चुनाव आयोग ने अभी चुनाव स्थगित किया है | ....... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर