Breaking News
बॉलीवुड के मशहूर गीतकार व शायर "इब्राहीम अश्क" का रविवार शाम 4 बजे मृत्यु हो गई , वे 70 वर्ष के थे | उन्होंने मुंबई के मीरा रोड स्थित मेडिटेक मल्टीस्पेशियालिस्ट अस्पताल में अंतिम साँस ली | उनकी बच्ची मुस्सफा ने उनके निधन की पुष्टि की है |
उनके लड़की ने बताया कि - उन्हें साँस लेने में दिक्कत हो रही थी | शनिवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनके कोरोना से संक्रमित हो जाने के विषय में भी पता चला | डॉक्टर ने बताया कि - निमोनिया भी हो जाने की कारण उन्हें साँस लेने में परेशानी हो रही थी और इसी परेशानी से त्रस्त इब्राहीम अश्क ने दुनिया को अलविदा कह दिया |
इन्होने कई सुपरहिट फिल्मों में गीत लिखे - कहो न प्यार है जैसी सुपरहिट फिल्म | ऋतिक रौशन और अमीषा पटेल , इस फिल्म के टाइटल सॉंग लिखने वाले इब्राहीम अश्क थे , जिसका गीत भी सुपरहिट रहा |
फिल्म कृष , वेलकम , कोई मिल गया , एतवार , जानशीन , ब्लैक एंड व्हाईट , आप मुझे अच्छे लगने लगे , बॉम्बे टू बैंकोक आदि फिल्मो के गीत लिखे | इनकी मौत से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री गमगीन हुई | वहीं इन्हें चाहने वाले लोग इनकी जुदाई में मातम मना रहे है |
मगर सच्चाई यही है कि - जो जन्म लिया इस धरती पर , उसी वक्त उसके जाने की तारीख निर्धारित कर दी जाती है | यह अलग बात है कि - लोग स्थिति व परिस्थिति से अनभिग्य होते है |
इब्राहिम अश्क मध्यप्रदेश के मंदसोर के रहने वाले थे | उन्होंने अपनी कैरियर की शुरुआत एक पत्रकार के रूप में की थी | कई अखबार व मैगजीन के लिए काम किया| हिंदी व उर्दू पर उनकी काफी अच्छी पकड़ थी , जिससे लोगो का उनके प्रति खिंचाव स्वाभाविक था |
बहुत कम लोग यह जानते है कि - उनका पूरा नाम "इब्राहिम खान गौरी" था | बाद में उन्होंने अपने नाम के आगे अश्क जोड़ा |
सोमवार की सुबह इब्राहीम अश्क को मुंबई के मीरा रोड के कब्रिस्तान में सुपुर्द - ए - खाक किया गया | वे अपने पीछे पत्नी व तीन बेटियों को छोड़ गए |
इब्राहिम अश्क को भारतवर्ष की तरफ से श्रधांजलि | आप अमर है , आपकी लिखी गीत में लोग सदैव आपकी छवि देखेंगे | आपके जैसे लोग मरते नहीं , हमेशा जिन्दा रहते है इतिहास बनकर | ...... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर