Breaking News
मध्यप्रदेश से एक दिल दहला देनेवाली घटना नजर के सामने आई है जहाँ पिता ने अपने बड़े बेटे के साथ मिलकर छोटे बेटे से लड़ाई की और फिर कुल्हाड़ी से उसका हाथ काटकर थाने पहुँच गया |
दरअसल यह घटना मध्यप्रदेश के दमोह जिले का है जहाँ पथरिया इलाके के बोबई गाँव में बाप - बेटे के बीच मामूली सी बात पर लड़ाई शुरू हो गई | आक्रोश में आकर पिता ने बेटे का हाथ लकड़ी से बने चबूतरे पर रखकर कुल्हाड़ी से काट दिया और फिर कटा हुआ हाथ लेकर पिता थाने पहुँच गया |
जानकारी के आधार पर ASP शिव कुमार सिंह ने बताया कि - 4 जुलाई को मोती पटेल ( 52 वर्ष ) और उसके बड़े बेटे राम किशन कहीं जाने के लिए तैयार होकर अपने छोटे बेटे संतोष से बाइक की चाबी मांगने गए | मगर संतोष ने चाबी देने से इंकार कर दिया जिसे लेकर आपस में झगड़ा शुरू हो गई |
यह कहासुनी और लड़ाई इतना आगे बढ़ गया कि आक्रोश में आकर मोती पटेल ने अपने छोटे बेटे संतोष का बायाँ हाथ लकड़ी के एक चबूतरे पर रखकर कुल्हाड़ी से काट दिया और उसके बाद कटा हुआ हाथ लेकर मोती पटेल थाने पहुँच गया |
इसके बाद जेरठ पुलिस चौकी घटना स्थल पर पहुंची और खून से लथपथ संतोष को इलाज के लिए पास के अस्पताल में पहुंचा | अस्पताल ने संतोष को जिला अस्पताल जबलपुर रेफर कर दिया जिसके बाद उसे जबलपुर के लिए ले जाया गया | परन्तु रास्ते में हीं ज्यादा खून बह जाने के कारण संतोष की मृत्यु हो गई |
फिलहाल पुलिस ने पिता मोती पटेल और बड़े भाई राम किशन को गिरफ्तार कर लिया है |
बाइक न देने का कारण :-
छोटा
बेटा संतोष क़िस्त पर बाइक ख़रीदा था और अभी कुछ महिना बाइक का क़िस्त भरना
बाकि था | संतोष कई बार क़िस्त भरने के लिए अपने पिता व भाई से पैसा माँगा
था , परन्तु उन्होंने कभी मदद नहीं की | इसी बात पर संतोष ने कहा कि - जब
आप लोग बाइक के क़िस्त नहीं भरते तो फिर मै बाइक क्यूँ दूँ ? ......... ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर