Breaking News
टीम इंडिया के जिंदादिल स्टार गेंदबाज दीपक चाहर बहुत जल्द सात फेरे के बंधन में बंधकर अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के होने जा रहे है |
जया दिल्ली के बाराखम्बा की रहने वाली है | इनके भाई से सभी परिचित है जिनका नाम है सिद्धार्थ , ये Bigg Boss 5 में घर के सदस्य बनकर सुर्खियाँ बटोरी थी | साथ हीं M टीवी का फेमस शो "स्पिल्टस विला" में भी दिखाई पड़ चुके है |
जया भारद्वाज MBA करने के बाद दिल्ली के एक टेलिकॉम कंपनी में डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर आसीन है | जया दीपक चाहर की बहन मालती चाहर की पसंद है | अपने भाई को जया से मिलवाकर दोस्ती कराई | मालती चाहर एक्ट्रेस व मॉडल है |
बीते साल दुबई में IPL मैच के दौरान दीपक ने घुटनों के बल बैठकर रिंग लेते हुए जया को प्रपोज किया था , जया ने अपनी स्वीकृति जताई | यह दृश्य देखकर कई क्रिकेटर व लोगो ने उन्हें बधाई दी थी , तब से सभी को इन्तजार था इस जोड़ी को शादी की लिवास में देखने का | अब यह शुभ घड़ी बहुत करीब है |
31 मई को इस शुभ घड़ी का आरम्भ आगरा के JP होटल में होने जा रहा है | 1 जून को दोनों सात फेरे के बंधन में बंधेंगे |
दीपक चाहर का पूरा नाम दीपक लोकेन्द्र सिंह चाहर है | इनका जन्म 7 अगस्त 1992 को आगरा की धरती पर हुआ था , अब इनकी लम्बाई 5 फूट 11 इंच है | दीपक भारतीय प्रथम श्रेणी क्रिकेटर खिलाड़ी है जो घरेलु क्रिकेट में राजस्थान के लिए खेलते है |
इसबार IPL में चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक को 14 करोड़ रुपये में ख़रीदा था | दीपक के भाई राहुल की शादी भी इसी वर्ष 9 मई को गोवा में हुई है जिसमे जया भारद्वाज भी शामिल हुई थी |
जया भारद्वाज में वो सभी खूबियाँ है जिसे दीपक चाहर के पिता अपने बहू में देखना चाहते थे |पिछले वर्ष दीपक ने अपने परिवार वालो से जया को मिलवाया था , जया की सादगी सभी को भा गई और रिश्ता पक्का हो गया |
जया की माँ एक होल्डिंग डिजाईन की बिजनेस करती है | अपने पति की मृत्यु के बाद उन्होंने इसे आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाते हुए अपने दोनों बच्चे की परवरिश की | आज इनकी परवरिश रंग लाई और ये अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए अपने बच्चो को उस मुकाम पर पहुंचाया जहाँ अब कोई कमी नहीं , क्यूंकि एक क्रिकेटर के पास क्या कुछ नहीं होता !
7 अगस्त को दीपक का जन्म हुआ और 7 अगस्त को हीं जया आगरा पहुंची थी और मुहब्बत का प्रतीक ताजमहल का दीदार किया | ....... ( न्यूज़ :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर