Breaking News
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई | इस फिल्म को बहुत सारे मंच पर प्रमोशन का स्थान नहीं मिला , परन्तु माउथ पब्लिसिटी का जोरदार फायदा मिल रहा है |
विवेक अग्निहोत्री ने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है जिसमे उन्होंने बताया है कि - यह फिल्म 7 दिन में हीं 106.80 करोड़ की कमाई की है | इनका पोस्ट करना था कि कई फैन्स ने लिखा - यह फिल्म 100 नहीं बल्कि 400 से 500 करोड़ की कमाई करेगी |
कहा गया है - जो जीता वहीं सिकंदर और विवेक अग्निहोत्री को आरंभिक दौर में जहाँ फिल्म प्रमोशन के लिए धक्के खाने पड़े थे | उन्होंने कई प्लेटफ़ॉर्म पर गिड़गिराए , मिन्नतें की , फिर भी प्रमोशन वाले प्लेटफ़ॉर्म ने इनकी एक न सुनी और ये खाली हाथ रह गए | परन्तु ऊपर वाले की कृपया से इनकी झोली भरती हीं जा रही है वो भी उम्मीद से ज्यादा |
12 करोड़ की लागत से बनाई गई सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ने धूम मचा दिया |
दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 5000 घंटे की रिसर्च की गई और 15000 पेज के डोक्युमेंट को कलेक्ट किया गया था | विवेक अग्निहोत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 20 मिनट का विडियो भी दिखाया जिसमे उन कश्मीरी पंडितों का साक्षात्कार था जो घटना के समय ये सभी कश्मीर में मौजूद थे | विवेक अग्निहोत्री ने 700 कश्मीरी पंडितों से बातचीत की थी | 20 मिनट की विडियो में विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी पल्लवी जोशी पंडितों द्वारा सुन रही दर्दनाक दास्ताँ पर आंसू पोछते रहे |
फिल्म ऐसे हीं नहीं बना | इन्होने देश - विदेश के कई हिस्सों में ट्रेवल किया और सच का पर्दा उठाते उठाते सच हासिल किया |
आश्चर्य की बात है कि - इस फिल्म में कोई भारी भरकम कालाकार नहीं है , परन्तु मजे हुए कलाकार जिन्हें करोड़ो दर्शक ने दिलो जान से चाहा , उनका चुनाव कर इस फिल्म को आधार दिया | मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर की सशक्त भूमिका पर कोई कलम उठा हीं नहीं सकता |
वहीं चिन्मय भी इस फिल्म का हिस्सा बने | 2018 में ये छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभा चुके है | हालाकि चिन्मय मराठी कलाकार है , इनके लिए कश्मीरी लहजा पकड़ना बड़ा हीं मुश्किल था , फिर भी इन्होने हार नहीं मानी और इन्होने अपने ड्रीम को पूरा किया |
"द कश्मीर फाइल्स" बिन बादल बरसात करने वाली फिल्म साबित हो रही है , क्यूंकि इस फिल्म को काफी ज्यादा रिस्पांस मिल रहा है | चिन्मय ने कहा है कि - यूरोप से लेकर आस्ट्रेलिया तक से तारीफ़ के कॉल आ रहे है |
आदित्य धर जो फिल्म "उड़ी" के डायरेक्टर है ने अपनी पत्नी अभिनेत्री यामी गौतम के साथ इस फिल्म को देखकर बहुत भावुक हुए और काफी खुलकर तारीफ़ की है | उन्होंने ट्विट पर लिखा - मै खुद एक निर्देशक होने के बाद भी अपनी इस त्रासदी पर इससे बेहतर फिल्म नहीं बना सकता | विवेक और अनुपम जी को मेरा सलाम | कृपया भारत के सबसे देशभक्त और वफादार समुदाय में से एक की दुखद और सच्ची कहानी जरुर देखे |
वहीं यामी गौतम धर ने कहा - जख्म बाकी है | सच जानने में 32 साल और एक फिल्म लगी | इस फिल्म की सच्ची कहानी से मै परिचित हूँ , इसलिए कि मेरे पति ने मुझे यहाँ की सारी घटना से वाकिफ कराया है जो काफी दर्दनाक है | ........ ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर