Breaking News
एक तरफ नौतपा का आना वहीं भारत के अधिकांश हिस्सों में लोगो के बीच भीषण गर्मी की मार का तबाही मचाना , लोगो का चैन / नींद छीन रहा है | वहीं बंगाल की खाड़ी का पहला चक्रवाती तूफ़ान "रेमल" आज गंभीर चक्रवाती तूफ़ान में बदल जाएगा |
आधी रात तक पश्चिम बंगाल और नजदीक तटों के बीच रेमल तूफ़ान बनकर टकरायेगा इसलिए कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव बनने के कारण पश्चिम बंगाल के बीच समुन्द्र तट से टकराने की संभावना है | यह खेमपारा से लगभग 360 किलोमीटर दक्षिण - पूर्वी और सागर द्वीप से 350 किलोमीटर दक्षिण - दक्षिण पूर्व में केन्द्रित है |
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद कुछ जगहों पर रविवार आधी रात से सोमवार की सुबह के बीच स्थानीय उपनगरीय ट्रेन सेवायें का संचालन रद्द कर दिया गया है | 26 और 27 मई को पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के तटीय जिलो में अत्यधिक बारिश होने की संभावना है इसलिए सचेत रहने की चेतावनी दी गई है वहीं पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में 27/28 मई को अत्यधिक बारिश की संभावना है |
रेमल जब टकराएगा तो 1.5 मीटर तक तूफानी लहर उठ सकता है जिसके बाद तटीय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश की निचली इलाको में पानी का जमावारा देखने को मिल सकता है | आज रेमल के संभावित प्रभाव को नजरअंदाज न करते हुए रविवार 26 मई की दोपहर से 21 घंटे के लिए अंतरराष्ट्रीय व घरेलु आगमन व प्रस्थानवाली कुल 394 उड़ानों का संचालन बंद कर दिया गया है |
कभी ठण्ड की कपन तो कभी गर्मी का माहौल साथ हीं बाढ़ का आना यह प्रकृति का नियम है | इस बीच इंसान को अपनी सोंच / समझ से जिंदगी बचना और बचाना चाहिए | प्रकृति का कहर तो बरपा है और बरपता ही रहेगा ऐसे में अपने मन को सचेत कर हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहना हीं बुद्धि का परिचायक है , बाकी सब ऊपरवाले के हाथ क्यूंकि जिंदगी ऊपर वालो के हाथ दी गई एक खुबसूरत तोहफा है | धरती पर इंसान को वो जैसे चाहेंगे रखेंगे | ............ ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर