Breaking News
प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र राज्य को ऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री अजित पवार से जुड़ी 65 करोड़ 75 लाख की सम्पति जप्त की है | 2010 में खरीदी गई यह प्रॉपर्टी , कोरेगाँव के चिमनगाँव स्थित चीनी मिल की जमीन , ईमारत पलान , मशीन आदि शामिल है , जो कि उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार से जुड़ी है |
सूचना के आधार पर , उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि - उन्हें जाँच एजेंसी की तरफ से कोई नोटिस नहीं मिली है और न इसकी कोई जानकारी दी गई है | ED ने एक ब्यान में कहा है कि - जब्त सम्पतियों का मालिकाना हक़ "मेसर्स गुरु कमोडिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड" के पास है और इसे "मेसर्स जरेंडेश्वर सराकरी चीनी कारखाना" को लीज पर दिया गया है | प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार - जरेंडेश्वर सरकारी चीनी कारखाने की ज्यादातर हिस्सेदारी मेसर्स स्कार्कलिंग सॉयल प्राइवेट लिमिटेड के पास है |
अजित पवार पर फर्जी कंपनी बनाने का भी आरोप है | इन्होने एक फर्जी कंपनी बना लिया , जिसका नाम मेसर्स गुरु कमोडिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड है | इस कंपनी का मालिकाना अधिकार , अजित पवार और उनकी पत्नी के पास है | इसके अलावा जरेंडेश्वर चीनी कारखाने के नाम पर पुणे जिला केन्द्रीय को-ऑपरेटिव बैंक से 700 करोड़ रुपये का कर्ज ले लिया |
2019 में , मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने , एक FIR दर्ज की थी | मनी लोंड्रिंग के इस मामले की छानबीन , प्रवर्तन निदेशालय इसी आधार पर आरम्भ की है | ED का दावा है कि - 2010 में महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक ने जरेंडेश्वर सहकारी चीनी कारखाने को जानबूझकर कम कीमत पर तय किया था | क्यूंकि अजित पवार सहकारी बैंक के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर में शामिल थे और गुरु कमोडिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने इसे खरीद लिया और जरेंडेश्वर सहकारी चीनी मील को दे दिया |
सहकारी बैकों से बड़े - बड़े कर्ज लेकर ,
राजनीति व्यक्तियों द्वारा , चीनी मिल को डुबाने के बाद , खुद हीं इन चीनी
मीलों को खरीद लेने के मामले के जाँच के लिए , समाजसेवी अन्ना हजारे ने बम्बे हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी |
भारतीय जनता पार्टी के नेता , किरीट सोमैया ने कहा है कि - अजित पवार की यह बेनामी चीनी कारखाने की सम्पति , प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त की है | साथ हीं पवार के परिवार ने , सहकारी बैंक घोटाला कर , ऐसे कई चीनी कारखानों को अपने नाम किये है | ये सभी कारखानों की जाँच होनी चाहिए | साथ हीं रोहित पवार ने भी एक चीनी कारखाना अपने कब्जे में लिया है , तो इसकी भी जाँच हो | ....... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर