Breaking News
प्रमोद सावंत ने आज मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण की | यह समारोह आज पणजी के तलीगाव स्थित डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में सुबह 11 बजे से आरम्भ हुआ | इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित 15 राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे हैं |
शपथ ग्रहण समारोह देखने के लिए हजारो की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी |
प्रमोद सावंत उत्तरी गोवा के सैंकलिम से विधायक रहे हैं | 2017 में जब बीजेपी पार्टी ने मुख्यमंत्री मनोहर परिकर के नेतृत्व में गोवा में सरकार बनाई थी ,उस वक्त इन्हें विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया था |
मनोहर परिकर के निधन के बाद 2019 में पहली बार मार्च महीने में गोवा के मुख्यमंत्री के पद पर विराजमान हुए |
आज इन्होने दूसरी दफा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है | इस समारोह में काले कपड़े या काला मास्क पहनकर अन्दर नहीं आने देने की घोषणा पूर्व में की गई थी , इसलिए लोगो ने इस घोषणा पत्र पर ध्यान दिया और इसे अनिवार्य समझते हुए स्वयं पर लागू किया | शनिवार को हीं इसकी जानकारी गोवा के अध्यक्ष सदानंद शत ने जारी किया था |
अभी इस समारोह में कई सारे विधायकगण का मंत्री पद के लिए शपथ लेने का कार्य जारी है |
मुख्यमंत्री की शपथ लेने से पहले उन्होंने पूजा अर्चना की और यह तस्वीर ट्विटर पर भी डालते हुए लिखा - गोवा के लोगो की सेवा के लिए भगवान से प्रार्थना की | ........... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर