Breaking News
महाराष्ट्र के नाशिक में मुस्लिम धर्मगुरु की हत्या ने रौंगटे खड़े कर दिए | ये सूफी बाबा 35 वर्ष के थे , इनके सर में अपराधियों ने गोली मारी जिससे घटना स्थल पर हीं उनकी मौत हो गई |
पुलिस मामले की जाँच में जुटी है और उनके अनुसार इस अपराध में 4 लोग सम्मलित थे |
सूफी बाबा का नाम "ख्वाजा सैयद जरीब चिश्ती" है , ये अफगानिस्तान के नागरिक थे और काफी साल से नाशिक में रह रहे थे | चूकि ये अफगानी नागरिक थे इसलिए वे भारत में जमीन नहीं खरीद सकते थे | परिस्थिति को देखते हुए उन्होंने स्थानीय लोगो को लेकर सम्पति बनाई |
जानकारी के आधार पर पुलिस को संदेह भी है कि - मामला धन व सम्पति बिवाद का भी हो सकता है |
जिला SP सचिन पाटिल ने बताया है कि - उनके ड्राईवर ने उन्हें गोली मारी है | इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया है और पूछताछ जारी है | SP महोदय ने इस घटना के पीछे किसी भी धार्मिक एंगल के होने से इंकार किया है |
यह घटना ओला तालुका के चिचोंडी MIDC इलाके में हुआ | हमलावर ने उनके सिर में गोली मारी और एसयूवी से फरार हो गए | थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों की तलाश जारी है | पुलिस के हाथ में आते हीं अपराधी जेल की सलाखों में अपना वजन तौलते नजर आयेंगे |
कभी भी किसी की हत्या या अपूर्णीय क्षति करने से पहले अंजाम सोंचना जरुरी है | यह एक ऐसी क्षति है जो माफ़ी मांगकर भी पूर्ण नहीं की जा सकती और ना हीं सजा भुगतकर वापस की जा सकती है | हर संभव ऐसी गलतियों से बचिए |
आप
किसी को नई जिंदगी नहीं दे सकते तो फिर उनसे उनकी जिंदगी छिनने का भी
अधिकार नहीं है आपको | सदैव अपने मन की सुनिए , अपनी साथी की गलत बातो पर
उनका साथ कदापि मत दीजिये |भले हीं दोस्ती टूट जाए तो टूट जाने दीजिये
परन्तु कानून को कभी भी हाथ में मत लीजिये | वे तो डूबेंगे हीं आपको भी
अपनी गलत सोंच से ले डूबेंगे | बचिए और बचाइये हर परिस्थिति से स्वयं को
........... ( न्यूज़ / फीचर :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर