Breaking News
मोतिहारी जिले में अगरवा क्षेत्र के श्रीकृष्ण नगर इलाके में मंगलवार को बम विस्फोट का बड़ा धमाका हुआ जिससे चारो तरफ दहशत फ़ैल गया | जिस मकान में बम धमाका हुआ उसमे किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की तैयारी चल रही थी |
पुलिस ने घटनास्थल से 5 जिन्दा बम और कारतूस बरामद किये है |
मोतिहारी के SP डॉ० कुमार आशीष अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे , साथ हीं सदर DSP पुलिस बल के साथ वहां मौजूद थी , टेक्नीकल सेल की टीम भी वहां का जायजा लिया | वहां पास के मकान में रह रही महिला व अन्य लोगो से पूछताछ करने के बाद जो जानकारी मिली उसमे बम बनाने वाले का नाम विकास यादव है जो किराए का मकान ले रखा था , बम विस्फोट के बाद वह फरार हो गया |
जिला SP ने बताया कि - स्थिति देखकर ऐसा लगा है कि यहाँ किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने का कार्य चल रहा था | वहीं लोगो का भी अनुमान है कि मोतिहारी या फिर बिहार के किसी शहर या कस्बे में किसी न किसी घटना की साजिश का ये आरंभिक दौर था | परन्तु शुक्रिया इस पावन धरती का जिन्होंने अंजाम देने से पूर्व बम विस्फोट कराकर लोग व प्रशासन को आगाह कर दिया , नहीं तो कितनो की जान खतरे की चपेट में आ जाता |
बम फटने के बाद घटना स्थल से विकास यादव तो फरार हो गए और ऐसे भी इनदिनों मोतिहारी में अपराध का मामला बढ़ता दिखाई पड़ रहा है | विस्फोट के बाद पूरा इलाका दहशत में है | विकास यादव को खोजने का कार्य शुरू हो चूका है | पुलिस की चंगुल से वह ज्यादा दिन तक छुप नहीं सकता , बहुत जल्द उसका चेहरा देश के सामने होगा |
फिलहाल वहां के SP डॉ० कुमार आशीष इस मसले को सुलझाने में लगे हैं , आखिरकार विकास यादव की मंशा किस जगह वारदात को अंजाम देने का था और इसके साथ और कितने गिरोह शामिल है | .......... ( न्यूज़ / फीचर :- भव्याश्री डेस्क )
रिपोर्टर