Breaking News
द कश्मीर फाइल्स का एक और बड़ा प्रमोशन | मध्यप्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया , साथ हीं गृहमंत्री डॉ० नरोत्तम मिश्रा ने DGP को सभी पुलिसकर्मियों को इस फिल्म को देखने के लिए अवकाश देने की बात कही है |
यह बहुत सुखद अनुभूति है जो दर्शको के मन में तसल्ली दे रहा है और इसी का नाम है निष्पक्ष होना | फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री को मुठ्ठीभर साजिशकर्ता परेशान कर रहे हैं | इस फिल्म को प्रमोशन से वंचित रखा गया जिसमे कपिल शर्मा का शो भी इस कटघरे का हिस्सा बना |
एक तरफ इस मंच पर द कश्मीर फाइल्स को प्रमोशन से इंकार मिला वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार इस फिल्म को सर आँखों पर बिठाती हुई टैक्स फ्री कर दिया |
MP के गृहमंत्री ने कहा है कि - सभी पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ इस फिल्म को देखने जायेंगे , इसलिए बारी बारी से सुविधा अनुसार इन्हें अवकाश दिया जाए |
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म मेकर को बधाई देते हुए कहा है कि -ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखने जाए इसलिए हमने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया |
एक तरफ बॉलीवुड जिसपर विवेक अग्निहोत्री का हक़ है , वहां उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है , वहीं अपने घर में इन्हें सरकार ने राहत दे दिया | विवेक अग्निहोत्री का जन्म मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुआ और पढ़ाई भी भोपाल यूनिवर्सिटी से हुई है |
11 मार्च को इस फिल्म को रिलीज किया गया है | फिल्म देखने से पहले हीं कुछ गिरोह इस फिल्म को न दिखाए जाने की साजिश कर बैठे | परन्तु हनुमान ने हीं लंका में आग लगाईं थी भूल गए |
90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के साथ अत्यचार हुआ था और उन्हें अपने हीं घर से बेदखल होना पड़ा था | उस वक्त भी लोग खामोश थे | दिन गुजरता गया मगर वह लौ और आंधियां रुकी नहीं | वह आज भी सुलगता हुआ कई दिलो को छलनी कर रहा है और उसी दिलो का दर्द सहलाने और मर्म को एकबार फिर ताजा करने हेतु विवेक अग्निहोत्री ने इस फिल्म को बनाया ताकि लोग अभी भी चेत जाए | अत्याचार की सीमा रेखा पार होना ठीक नहीं |
साजिशकर्ता तो चाहेंगे कि - देश इस सच्चाई को न देखे , न जाने | मगर अब इस साजिशों के करैला पर नीम चढ़ गया | यानी कई सरकार विवेक अग्निहोत्री के इस फिल्म को टैक्स फ्री करके दर्शको को सिनेमाघर तक पहुंचाने का रास्ता साफ़ कर दिया | अब बिना प्रमोशन हीं दूध में उबाल आना शुरू हो चूका है |
अब यह कहना शायद गलत न होगा कि - रामायण घरो की शोभा बढ़ाने के लिए नहीं रखा जाता , कभी - कभी उसके पन्ने भी पलट लिया कीजिये | उस वक्त न सही मगर आज तो कश्मीरी पंडितों के दर्द पर मलहम लगाकर पाप मुक्त हो जाइए , क्यूंकि पंडितों के दिए गए दर्द का कोई किनारा नहीं |
एक सच्चाई जो आँखों देखा आप तक पहुंचाया जा रहा है - बहुत सारे मल्टीप्लेक्स पर बड़े बड़े प्रोडक्शन हाउस / डिस्ट्रीब्यूटर का कब्ज़ा है , वहां इस फिल्म के पोस्टर तक नहीं लगाए गए | हमारी टीम 11 मार्च को वहां पहुंची और इस फिल्म की जानकारी ली , फिल्म तो अन्दर चल रहा था , मगर इस फिल्म के एक भी पोस्टर उस प्रांगन में नहीं देखे गए | इससे साफ़ जाहिर होता है कि इस फिल्म के पीछे कई लम्बे हाथ की साजिश लगी है जिससे कि विवेक अग्निहोत्री को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है , बावजूद दर्शक और सरकार इनके साथ खड़ी है | ........... ( मनोरंजन की दुनियां :- रुपेश आदित्या , एम० नूपुर की कलम से )
रिपोर्टर